एजेंसी, नई दिल्ली- पाकिस्तान में इमरान खान का विरोध लगातार बढ़ता ही जा रहा है इमरान सरकार अल्पमत में आती दिख रही है। इमरान खान की पार्टी के 24 सांसद बागी हो गए हैं। उधर, इमरान के बढ़ते विरोध के चलते पाकिस्तानी सेना भी उनका साथ नहीं दे रही है। सरकार को बचाने के लिए अब सत्तारूढ़ गठबंधन के अंदर नेतृत्व परिवर्तन की भी मांग तेज हो गई है।
तमाम सियासी अटकलों के बीच शाह महमूद कुरैशी ने दावा किया है कि सत्तारूढ़ पार्टी इमरान खान के साथ खड़ी है। उन्हें हटाने का कोई सवाल ही नहीं उठता है। पार्टी इमरान को अकेला नहीं छोड़ सकती। इसके उलट मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि कुरैशी अपनी स्थिति को मजबूत करने में जुट गए हैं। एक तरफ जहां पीटीआई के बागी सांसदों पर इमरान खान से लेकर अन्य नेता हमलावर हैं, वहीं कुरैशी ने अभी तक नरम रुख अपना रखा है। कुरैशी ने कहा कि सिंध हाउस में बैठे बागी सांसद ठंडे दिमाग से सोचें और कहा कि पार्टी उनकी ‘वैध चिंताओं’ को सुनने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि हर पार्टी के अंदर मतभेद होता है, लेकिन उसे सुलझाया जा सकता है। इसका मतलब यह नहीं कि आप विपक्ष की गोद में बैठ सकते हैं।