मथुरा के वृंदावन से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां, शुक्रवार रात एक प्रतिष्ठित व्यापारी परिवार में सनसनीखेज वारदात देखने को मिली. दिनेश बीड़ी वाले (‘555’ बीड़ी) के नाम से मशहूर इस परिवार में आपसी विवाद की वजह से बेटे ने पहले तो अपने पिता सुरेश अग्रवाल को गोली मार फिर बाद खुद आत्महत्या कर ली।
क्या हुआ वारदात की रात?
दरअसल, रात के समय पिता सुरेश चंद्र अग्रवाल और बेटा नरेश अग्रवाल के बीच किसी बात को लेकर जमकर झगड़ा हो गया, देखते ही देखते विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि गुस्से में आकर नरेश ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल निकाल ली और अपने पिता के सीने में गोली मार दी. वारदात को अंजाम देने के बाद बेटा नरेश ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।