बागपत /अंकित कुमार
अतुल दीक्षित मिस्टर आई० पी० एस० व नेहल रावत मिस आई० पी० एस० इन्द्रप्रस्थ पब्लिक स्कूल, काठा बागपत में 12 वीं कक्षा के विद्यार्थियों का विदाई समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय चेयरमैन श्री अजय चौधरी, प्रबंधक श्री अक्षय चौधरी, प्रबंधक समिति सदस्या श्रीमती अविका चौधरी व प्रधानाचार्य श्रीमती मेघना चंद दहिया ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर 12 वीं कक्षा के छात्र छात्राओं के स्वागत में लक्ष्मी, अवंतिका, तनिष्का नूपुर, दिव्या व सार्थक द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। फ्यूजन गीत पर संस्कृति, साधना व अनुष्का द्वारा शानदार नृत्य प्रस्तुत किया गया । घूमर- घूमर गीत पर सलौनी यादव द्वारा नृत्य प्रस्तुति दी गई। स्नेहा यादव द्वारा इतनी सी खुशी व देवर्षिपाल द्वारा ‘तेरी जीत मेरी जीत’ नामक गीत गाकर दर्शकों का मनमोह लिया।
कार्यक्रम में मुख्य आकर्षक का केन्द्र रैंप वॉक रहा। कक्षा 12 वीं के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रकार के खेलों का भी आयोजन किया।
इस अवसर पर संगीत अध्यापक श्री नीलकंठ अधिकारी ने ‘ओ राही ओ-राही रूक – जाना नहीं’ नामक गीत गाकर कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए। श्री दीपक तोमर, सुबोध राय, विमल मिश्रा प्रशान्त शर्मा व देवेन्द्र प्रताप सिंह ने छात्रों को जीवन में आगे बढ़ने व सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमति प्रियंका भटनागर के नेतृत्व में अंशदीप व तानिया द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्रीमती मेघना चंद दहिया ने छात्रों को लक्ष्य निर्धारित कर उसे प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में को० ओर्डिनेटर श्री अमित शर्मा, अरूण शर्मा, दीपक तोमर, दीपक पांचाल, सुमित शर्मा प्रियंका भटनागर, प्रीति आर्या, प्रिया चौहान, डोली चौधरी, शिवानी शर्मा आदि अध्यापक अध्यापिकाओं ने विशेष योगदान दिया।