ईस्टर्न पेरीफेरल व वंदना चौक पर चलाया मावा चेकिंग अभियान
छपरोली में खाद सुरक्षा की टीम ने साडे 4 कुंटल सफेद रसगुल्ला नष्ट कराया
बागपत 15 मार्च 2022—- रंगों का त्योहार होली के पर्व को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी श्री राजकमल यादव जी ने खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन विभाग को कड़े निर्देश दिए हैं कि होली का पर्व आ रहा है जिसमें प्रतिष्ठानों पर नकली मावे से मिठाइयां तैयार करने वाली दुकानों को चिन्हित कर उन पर कड़ी कार्यवाही की जाए उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि जिन स्थानों पर नकली मावा ,नकली पनीर ,दूध तैयार किया जा रहा है उन पर सैंपल लेते हुए वैधानिक कार्यवाही की जाए मिलावटी करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाए जिलाधिकारी ने खाद सुरक्षा विभाग को निर्देश दिए कि चेकिंग की कार्रवाई जनपद में अनवरत रूप से चलती रहे ।आज खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम व खेकड़ा एसडीएम ने चेकिंग के दौरान ईस्टर्न पेरीफेरल पर एक ट्रक से मिलावटी मावे के सैंपल लिया जो शामली से दिल्ली के लिए जा रहा था ईस्टर्न पेरीफेरल पर फूड विभाग ने लिए मावे के 3 सैंपल। फूड विभाग की टीम ने धनौरा सिल्वर नगर में दूध मावे का सैंपल लिया वंदना चौक पर मावे के 7 नमूने लिए।
सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा मानवेंद्र सिंह ने बताया कि जैन दूध डेयरी राठौड़ा रोड छपरोली पर गौरव जैन के यहां पनीर और रसगुल्ले की फैक्ट्री पाई गई जिस पर काफी गंदगी मिली जिस पर खाद्य सुरक्षा की टीम ने साडे 4 कुंतल सफेद रसगुल्ला नष्ट कराया 2 लीटर का घोल नष्ट कराया व पांच रिफाइंड की थैली को सीज कराया 10 किलो ,आरारोट पाउडर को भी सीट किया और दूध पनीर रसगुल्ले पूरा रिफंड आदि के साथ नमूने लिए गए जो लैब के लिए भेज दिए गए हैं।
जिलाधिकारी के निर्देशन में खाद सुरक्षा विभाग की टीम निरंतर छापामारी चेकिंग अभियान चला रही है और सैंपल लिए जा रहे हैं प्रयोगशाला में सैंपल फेल होने पर इन पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
खाद सुरक्षा विभाग की टीम में इस अवसर पर सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा मानवेंद्र सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी बीके राठी, खाद सुरक्षा अधिकारी महिपाल सिंह, रमेश चंद सहित आदि उपस्थित रहे।
सूचना विभाग बागपत