कोतवाली क्षेत्र बागपत में अपराधों पर नियंत्रण एवं अपराधियों पर त्वरित कार्रवाई करने एवं कानून व्यवस्था बेहतर करने के लिए
लायंस क्लब मंडल 321 C1 के मंडल अध्यक्ष लॉयन डॉ गौरव गर्ग द्वारा बागपत कोतवाल तपेश्वर सागर जी एवं अग्रवाल मंडी टटीरी चौकी इंचार्ज हरीश चंद त्यागी जी को केपीएस गिल विलक्षण पुलिस अधिकारी सम्मान लायंस क्लब अग्रवाल मंडी के अध्यक्ष दीपक गोयल सचिव पंकज गुप्ता एवं वरिष्ठ लायन अभिमन्यु गुप्ता डॉक्टर अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता पूर्व चेयरमैन एवं लॉयन डॉक्टर विनोद कुमार चेयरमैन ने अग्रवाल धर्मशाला अग्रवाल मंडी टटीरी में नागरिकों के सामने प्रदान किया सम्मान से अभिभूत तपेश्वर सागर जी ने कहा मैं जनहित एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एवं अपराधियों पर त्वरित कार्यवाही करने के लिए प्रतिबद्धता से कार्य करता रहूंगा
इस अवसर पर लॉयन सचिन सिंघल प्रदीपनेन.हेमकांत शर्मा. पवन शर्मा. आशुतोष मित्तल .मनोज मित्तल सहित सैकड़ों व्यापारी उपस्थित थे