भारत के दुबई में प्रतिनिधित्व के लिए चयनित बागपत के शिक्षा रत्न अमन कुमार एक समाज सेवी के रूप में प्रख्यात है। शिक्षा में नवाचार में उनके योगदान हेतु अमन को विभिन्न उपाधियों से नवाजा गया है। भारत के 26.3 करोड़ युवाओं को प्रेरित करने हेतु हंड्रेड ने अमन को अपना युवा राजदूत भी नियुक्त किया है।