Spread the love

नई दिल्ली 13 मार्च 2022 को रात्रि लगभग 11:50 पर दिल्ली के रोहिणी से करनाल हाईवे पर होते हुए बुराड़ी के पास जैसे पहुंचा अचानक एक खड़े हुए ट्रक में एक कैंटर ने जो ट्रक जैसा ही दिखता है इस टैंकर ने उस खड़े हुए ट्रक में सीधी टक्कर मार दी

पत्रकार ने सबसे पहले उस व्यक्ति की जान बचाने के लिए ट्रक ड्राइवर की जान बचाने के लिए अपनी तरफ से पूरा प्रयास किया जब आगे से खत्म हो चुकी गाड़ी को नहीं तोड़ पाया तब पत्रकार ने वहां से गुजर रहे लोगो की मदद से गाड़ी को तुड़वाने का किस प्रकार प्रयास किया आप वीडियो देखिए साथ में जिस किसी गाड़ी में रोड या गाड़ी को पाटने का तोड़ने का हथियार हो वह निकालने का प्रयास किया ढूंढने का प्रयास किया जब वह भी नहीं मिला तो आसपास में ईटों से ही तोड़कर गाड़ी को उस ड्राइवर को गाड़ी से बाहर निकालने का प्रयास किया दर्जनों लोग इकट्ठा हो गए फिर सब ने मिलकर प्रयास किया आगे के शीशे स्टेरिंग वगैरह तोड़ने का प्रयास किया जिसमें लोगों को सफलता नहीं मिली अंत में एक साथ कई लोगों ने छोटे-छोटे पाठ को हाथों से ही उखाड़ दिया और इस ड्राइवर की जान बचाई

कहते हैं जाको राखे साइयां मार सके ना कोय यह कहावत चरित्र हो गई खड़े हुए ट्रक पर पीछे से इस ट्रक रूपी कैंटर ने इस प्रकार टक्कर मारी के ड्राइवर का हिस्सा पूरी तरीके से व्हिच गया और ड्राइवर पूरी तरीके से फंस गया और ड्राइवर के लेफ्ट साइड का हिस्सा पूरा का पूरा चिपक गया यानी अगर कोई व्यक्ति ड्राइवर के लेफ्ट साइड वाली सीट पर बैठा होता तो उसक चटनी इकट्ठी करनी पड़ती यानी बंदा बिल्कुल भी नहीं मिलता इतनी बुरी तरीके से गाड़ी खत्म हुई उसके बाद एंबुलेंस भी आई पुलिस भी आई और ड्राइवर को बिना देर किए ट्रामा हॉस्पिटल मजनू के टीले के पास वाले हॉस्पिटल में भेज दिया गया भगवान का शुक्र है क्या ड्राइवर को चोट तो लगी है ड्राइवर का पैर बुरी तरीके से जख्मी है भगवान करे उसके पैर में भी चोट फ्रैक्चर आदि ना हो

ड्राइवर ने शराब पी हुई थी लेकिन इतनी भी नहीं थी कि वह अपने आप को ना संभाल सके इतना बड़ा भयंकर एक्सीडेंट होने के बावजूद भी ड्राइवर अपने आप को संभाल रहा था बोल रहा था जब मैंने उससे पूछा कि कैसे एक्सीडेंट हुआ तो उसने बताया कि उनका ब्रेक फेल हो गया ब्रेक नहीं लगा

यकीन मानिए रोड पर चलते शराब नशे आदि का सेवन ना करें चाहे गलती किसी की भी हो लेकिन ड्राइवर ने दारु पी हुई थी और गलती उसी की ही निकलेगी राह चलते लोगों ने बिना किसी देरी के इस ड्राइवर की जान बचा ली किसी के साथ कोई भी घटना कहीं पर भी घट सकती है आप सभी से हाथ जोड़कर निवेदन है सबसे पहले दारू पीकर गाड़ी ना चलाएं किसी नशे का सेवन करके गाड़ी ना चलाएं अपनी गाड़ी को समय-समय पर चेक करते रहे क्लच ब्रेक रेस स्टेरिंग टायर फ्यूल आदि चेक करके ही गाड़ी को आगे बढ़ाएं और आपसे निवेदन करता हूं भगवान करे कहीं भी किसी के साथ कोई घटना ना घटे फिर भी अगर कहीं कोई दुर्घटना आपके सामने हो जाती है तो बिना किसी लालच के सवाल के सबसे पहले उस व्यक्ति को जो घायल है उसको बताइए उसको मदद कीजिए मैं भी एक पत्रकार हूं मुझसे जो बना मैंने भी किया उस बंदे को तब तक हौसला दिया मैंने जब तक वह हॉस्पिटल में होशो हवास में आकर चला नहीं गया जब तक एंबुलेंस आकर उसको लेकर नहीं चली गई उसको महसूस नहीं होने दिया कि उसको चोट लगी है उसको यही बताया मैंने कि आप चिंता ना करें आप कुशल है सही है और उसके पैर भी मैंने चेक किए और उसे दिलासा दी कि तेरे पैर में फ्रैक्चर आदि कुछ भी नहीं है उसकी अंत में उसकी चप्पल गाड़ी से बड़ी मुश्किल से निकालकर पहनाई दी जिससे कि वह हॉस्पिटल में नंगे पैर ना चल सके जब ड्राइवर एंबुलेंस का उस व्यक्ति को लेकर जा रहा था तब वह बंदा सही सलामत बोलते हुए हॉस्पिटल एंबुलेंस में गया वीडियो आपके सामने है मौके वारदात की वीडियो जरूर देखें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *