Spread the love

गोरखपुर। एक ओर नगर निगम दीपावली पर शहरवासियों को स्वच्छता और बेहतर सुविधाओं का भरोसा दिला रहा है, वहीं दूसरी ओर हकीकत इसके बिल्कुल विपरीत दिखाई दे रही है। डीएम कार्यालय की ओर जाने वाले मुख्य मार्गों में से एक, जो पंडित राम प्रसाद बिस्मिल पार्क होते हुए गुजरता है, बदहाल स्थिति का शिकार है। इस मार्ग की हालत इतनी खराब है कि आमजन को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

स्थानीय लोगों के अनुसार यह सड़क लगभग एक माह से जलभराव और गंदे पानी की समस्या से जूझ रही है। नालियों के ध्वस्त होने के कारण गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है, जिससे सड़क कीचड़युक्त और फिसलन भरी हो गई है। खासतौर पर सुबह और शाम के समय इस मार्ग से गुजरने वाले स्कूल के बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद नगर निगम की ओर से अब तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई है। दीपावली जैसे बड़े त्योहार के समय जहां शहर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए, वहीं इस क्षेत्र की स्थिति उपेक्षा की शिकार बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×