दीपक कश्यप, बागपत। छपरौली थाना पुलिस ने परमवीर तुगाना हत्याकांड में आरोपित कुख्यात सुनील राठी की मां और भाई के अदालत में पेश न होने पर टीकरी स्थित मकान पर कुर्की की कार्रवाई की।
रविवार को छपरौली थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि 22 जून 2020 की शाम ग्राम कुरड़ी में हिस्ट्रीशीटर परमवीर निवासी ग्राम तुगाना व उसके साथियों पर बदमाशों ने फायरिग कर दी थी। परमवीर समेत कई लोग घायल हो गए थे। उपचार के दौरान परमवीर की मौत हो गई थी। इस मामले में सुनील राठी, उसकी मां राजबाला चौधरी, भाई अरविद राठी निवासीगण कस्बा टीकरी सहित 15 लोगों के मुकदमा दर्ज हुआ था।
पिछले सात दिसंबर 2021 को सुनील राठी के मकान पर कुर्की नोटिस चस्पा किया गया था। इसके बाद भी आरोपित राजबाला व अरविद अदालत में पेश नहीं हुए। गत तीन मार्च को पुलिस ने अदालत के आदेश की अवहेलना के आरोप में इन दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। कुर्की के लिए अदालत से अनुमति मिलने पर रविवार को पुलिस ने मकान को कुर्क कर लिया। इसकी मुनादी भी कराई गई है।