Spread the love

जिलाधिकारी ने स्वयं लिया जायजा, संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

बागपत दिनांक 18 अगस्त 2025 — जिलाधिकारी अस्मिता लाल के निर्देशन में पाली गांव में शुक्रवार को व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया। अभियान के तहत गांव की गलियों एवं सार्वजनिक स्थलों पर श्रमदान किया गया। जगह-जगह जमा कूड़े-कचरे को हटाया गया और लोगों को “स्वच्छता अपनाएँ, बीमारी मिटाएँ” का संदेश दिया गया।

जिलाधिकारी अस्मिता लाल स्वयं मौके पर पहुँचीं और अभियान की प्रगति का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने साफ-सफाई की स्थिति देखकर संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीएम ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए कहा कि स्वच्छता का संकल्प तभी सफल होगा जब प्रत्येक नागरिक इसे अपनी आदत बना ले। यदि हर परिवार अपने घर और आसपास की सफाई पर ध्यान दे तो पूरा जनपद एक नए स्वरूप में नज़र आएगा।

निरीक्षण के दौरान डीएम ने स्वयं गलियों में घूमकर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और मौके पर मौजूद कर्मचारियों को तत्काल सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि गाँवों में प्रतिदिन सफाई कार्य सुनिश्चित कराया जाए और विशेष रूप से राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे गंदगी न फैले इस पर प्राथमिकता से ध्यान दिया जाए।

जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को प्रेरित करते हुए कहा कि स्वच्छता ही स्वास्थ्य की गारंटी है। यह न केवल बीमारियों से बचाती है बल्कि गांव और समाज को एक सकारात्मक पहचान भी देती है।

इस मौके पर जिला पंचायत राज अधिकारी अरुण अत्री , सफाई कर्मचारी और स्थानीय ग्रामीण भी सक्रिय रूप से अभियान में शामिल रहे।

सूचना विभाग बागपत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×