कर्नाटक के बजरंग दल के कार्यकर्ता भाई हर्षा के हत्यारों को मिले फांसी की सजा.
कानपुर। कर्नाटक में बजरंग दल के कार्यकर्ता कि नृशंस हत्या करने वालों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में जल्द से जल्द सुनवाई कर फांसी दी जाए और ऐसे जघन्य अपराध को उकसाने वाले एक वर्ग विशेष के सभी कट्टरपंथी संगठनों पर प्रतिबंध लगाया जाए उपरोक्त बात काकादेव रामनवमी समिति के तत्वाधान में कर्नाटक में बजरंग दल के कार्यकर्ता भाई हर्षा के हत्यारों को फांसी व उनके परिवार के सदस्यों को मुआवजे के साथ सरकारी नौकरी देने हेतु शनिश्वर चौराहे से नमक फैक्ट्री चौराहे तक आक्रोश मार्च व प्रदर्शन के बाद हुई श्री राम सभा में आयोजक बउआ केसरवानी ने कही,सभा में अध्यक्ष शम्मी ठाकुर व अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कहा कि कर्नाटक सरकार को सभी के जानमाल की सुरक्षा हेतु उग्र विचारधारा के वर्ग विशेष के चरमपंथी संगठनों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाए तथा सभी स्लीपिंग मॉडल्स को खोज कर उन्हें जेलों में भेजा जाए ताकि इस प्रकार की नृशंस हत्या करने वालों पर कानूनन रूप से अंकुश लग सके,ज्योति बाबा ने माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को संबोधित ज्ञापन माननीय जिलाधिकारी कानपुर के द्वारा भेजा गया जिसे एसीएम 6 ने नमक फैक्ट्री चौराहा पर रोड पर बैठे राम भक्तों से लिया,समित की मातृशक्ति ने जोरदार नारे हर्षा के हत्यारों को फांसी दो फांसी दो राम भक्तों का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान,जय जय श्री राम के जोरदार नारे लगाए,समिति के क्षेत्रीय महामंत्री हरतेश राज दुबे विशाल गोस्वामी संतोष शर्मा अजय मिश्रा आशीष मोरगन राज केसरवानी हरदीप सिंह सहगल ने विशाल राम भक्तों की सभा में शहीद हर्षा को न्याय मिलने तक आंदोलन जारी रखने का संकल्प दिलाया,अन्य प्रमुख रमन शर्मा सौरभ गुप्ता मोनू दीक्षित अंकित सैनी नीरज दिवाकर गुड्डू केसरवानी विक्की शर्मा शिवा गुप्ता सिद्धार्थ तिवारी विवेक बाजपेई अभिषेक विश्वकर्मा सौरभ वर्मा विकास निगम शिवम बाबा राजेश झा इत्यादि थे।
आशीष मोरगन
मीडिया प्रभारी
काकादेव रामनवमी समिति