Spread the love

अभिलेखों के व्यवस्थित रखरखाव, साफ-सफाई एवं पत्रावलियों के समयबद्ध निस्तारण के दिए निर्देश

बागपत, 14 अक्टूबर 2025 – जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने आज बागपत कलेक्ट्रेट परिसर स्थित विभिन्न महत्वपूर्ण प्रशासनिक पटलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पटल व्यवस्था, अभिलेखों के रख-रखाव और पत्रावलियों के समयबद्ध निस्तारण की स्थिति का बारीकी से जायजा लिया।

जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी कार्य में अनावश्यक विलंब न हो और सभी पत्रावलियों का निस्तारण तय समयसीमा में किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी रिकॉर्ड सुव्यवस्थित, सुरक्षित और आसानी से उपलब्ध होने चाहिए, ताकि प्रशासनिक दक्षता और पारदर्शिता बनी रहे।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यालय की साफ-सफाई और समुचित रख-रखाव पर भी विशेष जोर दिया और स्पष्ट किया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि नियमित आंतरिक निरीक्षण और समीक्षा के माध्यम से कार्य प्रणाली को और प्रभावी बनाना सुनिश्चित किया जाए।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व पंकज वर्मा ,डिप्टी कलेक्टर मनीष यादव सहित अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

सूचना विभाग, बागपत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×