लखनऊ ::- उत्तर प्रदेश में बीते कई दिनों रात के पारे में गिरावट देखने को मिल रही थी। माैसम विभाग का कहना है कि अब अगले दो हफ्तों तक रात का गिरता हुआ तापमान लगभग स्थिर और सामान्य रहेगा। दिन में गुलाबी धूप होगी और रात में हल्की ठंड बनी रहेगी। बीते दिनों हिमांचल और उत्तराखंड के पहाड़ों पर हुई बर्फबारी और ठंडी पछुआ हवाओं का असर मंगलवार को फीका पड़ा। कई जिलों में दिन व रात के तापमान में बढ़त देखने को मिली। मंगलवार को उरई में सर्वाधिक 34.6 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज हुआ जो सामान्य से 2.6 डिग्री अधिक रहा। वहीं बाराबंकी में रात का पारा सबसे कम 15.5 डिग्री दर्ज हुआ। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश से दक्षिणी पश्चिमी मानसून की संपूर्ण वापसी हो गई है। अगले कुछ दिनों तक प्रदेश के ज्यादातर जिलों में दिन व रात के पारे में 1 से 2 डिग्री की बढ़त नजर आएगी।