बागपत ::- खाद्य सुरक्षा टीम ने मंगलवार को बसौद गांव के चेकिंग अभियान चलाया। वहां खराब 160 लीटर दूध को नष्ट कराया गया। सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। सहायक आयुक्त खाद्य डीपी सिंह ने बताया कि बसौद गांव के अफसर से दूध का नमूना लिया गया और यह दूध दिल्ली जा रहा था। दूध खराब होने के कारण 160 किलो नष्ट कराया गया और इसकी कीमत पर 9600 रुपये थी। इसके अलावा जिवाना के मोइन की गाड़ी से मावा व काठा गांव में प्रमोद की गाड़ी से मावा का नमूना लिया गया है। उन्होंने बताया कि मावा का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया और जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।