छपरौली ::- बदरखा गांव निवासी मोनिका (30) की मंगलवार सुबह मौत हो गई। मोनिका के भाई दीपक ने मोनिका के पति पर शराब के रुपये नहीं देने पर पिटाई करने के बाद जहरीला पदार्थ देकर हत्या करने का आरोप लगाया। इसको लेकर काफी हंगामा हुआ। पुलिस ने शव की जांच की तो मोनिका की कमर पर डंडे से पिटाई के कई निशान मिले और उसके मुंह से झाग निकल रहे थे। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करने की बात कही। शामली जिले के सिंभालखा गांव निवासी मोनिका की शादी दो साल पहले अशोक निवासी बदरखा के साथ हुई थी। उसकी मंगलवार सुबह को साढ़े 11 बजे हालत खराब हो गई थी तो उसने अपने भाई दीपक को फोन करके अपनी हालत के बारे में बताया। वह तुरंत ही अपने दोस्त के साथ बदरखा आया और मोनिका को सीएचसी छपरौली में लेकर पहुंचा, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मोनिका की मौत का पता चलने पर भाई दीपक व अन्य परिजनों ने पति पर पिटाई कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया।