बड़ौत ::- दहेज व कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ आवाज उठाकर समाज में एक नया बदलाव लाने के लिए खापों के चौधरी आवाज उठाएंगे। बेटियों को आगे बढ़ाकर परिवार का कुलदीपक भी बनाया जाएगा। मिशन शक्ति अभियान के तहत बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के लिए खाप चौधरियों को साथ लेकर प्रशासन ने यह मुहिम शुरू की। इसके लिए बड़ौत की पट्टी चौधरान में देशखाप के चौधरी सुरेंद्र सिंह के आवास पर खाप चौधरियों के साथ डीएम अस्मिता लाल ने संवाद किया। डीएम अस्मिता लाल ने कहा कि दहेज ऐसी प्रथा है जो बेटियों की आत्महत्या व हत्या को जन्म देती है। ऐसी प्रथा को बंद करना चाहिए। कन्या भ्रूण हत्या सबसे बड़ा पाप है और इस पाप से सभी को बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि अब समय बदलाव का आ गया है कि बेटियों के जन्म को उत्सव के रूप में मनाएं। खाप चौधरियों ने इस मुहिम में भागीदारी निभाते हुए आगे बढ़ाने का वादा किया। वहीं समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने का फैसला भी लिया गया। डीएम ने खाप चौधरियों को एक-एक घड़ी व दीपक देकर सम्मानित किया। इसके बाद सभी ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ लिखे बैनर पर अपने हस्ताक्षर कर मुहिम को सफल बनाने का संकल्प लिया।