बागपत 13 अक्टूबर 2025— उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार व जिलाधिकारी अस्मिता लाल, के आदेश के अनुपालन में खाध सुरक्षा विभाग की टीम आगामी दीपावली , गोवर्धन पूजा एवं भाई दूज पर्व के अवसर पर आम जनमानस को खाद्य एवं पेय पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज सहायक आयुक्त (खाद्य)।। डी. पी.सिंह के पर्यवेक्षण में खाद्य सुरक्षा अधिकारी यज्ञ दत्त आर्य द्वारा छापेमारी कार्यवाही की गई, कृत प्रवर्तन कार्यवाही का विवरण निम्नवत है …
कैंटर गाड़ी संख्या UP19 AT 9921 के (गाड़ी मालिक) आस मुहम्मद की गाड़ी से मिलावटी होने की आशंका के आधार पर मीर हसन पुत्र हकीमु निवासी कुड़ाना थाना शामली जनपद शामली तथा मोनू मलिक पुत्र महमूद मलिक निवासी निवासी कुड़ाना , थाना शामली ,जनपद शामली मावा का नमूना संग्रहित तथा अस्वस्थकर और अस्वच्छकर अवस्था में भंडारित लगभग 200 kg मावा (कीमत ₹ 60000 /-) को मौके पर ही नष्ट कराया गया।
उपरोक्त संग्रहित विधिक नमूनो को जाँच हेतु खाद्य प्रयोगशाला प्रेषित किए जा रहे हैं, जाँच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी ।
*सूचना विभाग बागपत*