बागपत 11 अक्टूबर 2025— उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मिशन शक्ति 5.0के अंतर्गत जिला अधिकारी अस्मिता लाल के निर्देशन में जनपद में मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत ग्राम सांकरौद में थीम शक्ति संवाद के तहत महिलाओं की समस्याओं को सुना गया तथा साथ ही 12 महिलाओं की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण भी किया गया एवं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, ( कॉविड व सामान्य), स्पॉन्सरशिप योजना, घरेलू हिंसा, वन स्टॉप सेंटर, चाइल्ड हेल्प लाइन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई एवं सभी हेल्पलाइन नंबर, 112 पुलिस हेल्पलाइन नंबर, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर, एवं 181 महिला हेल्पलाइन नंबर, आदि की विस्तृत जानकारी दी गई उक्त कार्यक्रम के दौरान वन स्टॉप बागपत से केंद्र प्रशासक श्रीमती नैना शर्मा एवं पैरामेडिकल स्टाफ श्रीमती दीपिका एवं नवोदय लोक चेतना सांकरोद से केस वर्कर कु० रूचिका आदि उपस्थित रहे।

