शासन से नामित पर्यवेक्षक की उपस्थिति में तीनों तहसीलों में परीक्षा सहायक प्रथम एवं द्वितीय, केंद्र एवं सह-केंद्र व्यवस्थापकों को मिला प्रशिक्षण
बागपत, 08 अक्टूबर 2025। आगामी 12 अक्टूबर 2025 (रविवार) को आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज की सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा०) परीक्षा 2025 एवं सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा (प्रा०) परीक्षा 2025 को शांतिपूर्ण, पारदर्शी एवं नकलविहीन वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से आज बागपत एवं खेकड़ा तहसील हेतु श्री यमुना इंटर कॉलेज, बागपत एवं बड़ौत तहसील हेतु श्री जनता वैदिक डिग्री कॉलेज, बड़ौत में अधिकारियों का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में आज परीक्षा सहायक प्रथम एवं द्वितीय, केंद्र व्यवस्थापक, सह-केंद्र व्यवस्थापक को प्रशिक्षण दिया गया। शासन से नामित पर्यवेक्षक संजीव कुमार गोयल ने कहा कि परीक्षा को पूर्ण निष्पक्षता, शुचिता एवं नकलविहीन वातावरण में संपन्न कराना सभी अधिकारियों की सामूहिक जिम्मेदारी है। सभी अधिकारी जिम्मेदारी एवं गंभीरता के साथ दायित्वों का निर्वहन करे। आयोग द्वारा निर्धारित सभी मानकों का पालन अनिवार्य रूप से किया जाए। प्रशिक्षण में परीक्षा की व्यवस्थाओं, सुरक्षा प्रोटोकॉल, गोपनीयता बनाए रखने की प्रक्रिया तथा परीक्षा दिवस पर अधिकारियों की जिम्मेदारियों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।
विशेष रूप से इस बार परीक्षा में नियुक्त सभी अंतरिक्षकों को भी पहली बार प्रशिक्षित किया गया, ताकि परीक्षा के संचालन में किसी भी प्रकार की त्रुटि या कमी न रह जाए और परीक्षा दिवस पर उत्पन्न होने वाली सभी संभावित परिस्थितियों के प्रति अधिकारियों की तैयारी एवं समन्वय मजबूत हो। कल प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर केंद्र एवं सह-केंद्र व्यवस्थापकों की बैठकें आयोजित की जाएंगी, जिनमें स्थानीय स्तर पर आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की जाएगी जिसमें अंतरिक्षकों एवं अन्य संबंधित स्टाफ से नो रिलेशन सर्टिफिकेट भरवाया जाएगा एवं पहचान पत्र जारी किया जाएगा।
प्रशिक्षक सत्यवीर शर्मा द्वारा परीक्षा के प्रत्येक चरण जैसे सत्र प्रारंभ होने से पहले, परीक्षा के दौरान तथा परीक्षा उपरांत अधिकारियों के दायित्वों व गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। अधिकारियों को यह भी बताया गया कि परीक्षा से संबंधित सभी प्रपत्रों, उपस्थिति पत्रकों, प्रश्नपत्र एवं उत्तर पुस्तिकाओं की प्रविष्टि किस प्रकार से की जाए ताकि कोई भी प्रशासनिक या तकनीकी त्रुटि न हो। प्रत्येक अधिकारी को अपने निर्धारित दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा और गोपनीयता के साथ करना होगा। परीक्षा कक्षों में प्रवेश से लेकर उत्तर पुस्तिका संकलन तक प्रत्येक प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। परीक्षा केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
प्रशिक्षण के दौरान प्रश्नपत्रों की सीलिंग, पैकेट काउंटिंग, उपस्थिति मिलान, एवं परीक्षा सामग्री के परिवहन की व्यवहारिक जानकारी दी गई। पर्यवेक्षक संजीव कुमार गोयल ने कहा कि आयोग द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन अनिवार्य रूप से करे। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रशिक्षण के अंत में सभी ने यह संकल्प लिया कि वे परीक्षा को पूर्ण निष्ठा, शुचिता और पारदर्शिता के साथ संपन्न कराएंगे। इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक राघवेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।
सूचना विभाग, बागपत