गीता शर्मा प्राइवेट प्रोफेसर के मामले में सारी पेमेंट चेक के द्वारा एसएम कॉलेज चंदौसी प्रबंधन तंत्र ने वापस ली गई है इसलिए उसका रिकॉर्ड बैंक में भी सब जगह मिल गया
बाकी अन्य private कर्मचारियों का रिकॉर्ड शायद ही किसी के पास मिले क्योंकि उनसे कैश में पैसा वापस एसएम कॉलेज चंदौसी प्रबंध तंत्र वापस लेता है
हर महीने आदि तनक सैलरी वापस ले ले लेता है
गीता शर्मा का चेक द्वारा किया गया वापसी धन एसएम कॉलेज चंदौसी प्रबंध तंत्र को रिकॉर्ड बता रहा है की पुरे एसएम कॉलेज चंदौसी प्रबंध तंत्र ने कॉलेज के सभी सरकारी प्राइवेट कर्मचारी प्रोफेसर प्राचार्य को नाजायज तंग किया हुआ है और वर्तमान में भी कर रहा है
इसके साथ सरकार से आने वाला फंड जनता के टैक्स के पैसे को भी प्रिंसिपल के माध्यम से लूट रहा है अगर प्रिंसिपल एसएम कॉलेज चंदौसी प्रबंधन तंत्र के इशारे पर लूट का सूट में शामिल नहीं होता उसे आयोग से आए हुए प्रिंसिपल को भी तरह-तरह से मुकदमों में फंसा देता है।