मौलाना की डांट से नाराज होकर मस्जिद में पढ़ने वाले दो नाबालिगों ने की थीं माँ और दो बेटियों की हत्या, हथियार बरामद
बागपत ::- गांगनौली में मस्जिद परिसर में कमरे में मौलाना इब्राहिम की पत्नी इसराना और बच्चियों सोफिया व सुमाइया की हत्या का शनिवार देर रात खुलासा हो गया। मस्जिद में पढ़ने वाले दो नाबालिगों ने घटना को अंजाम दिया था। जो पास में रहते हैं। इन दोनों की उम्र 15-16 साल है। पुलिस ने डीवीआर को लैब में भेजने के बाद जांच कराई तो कैमरे बंद करता हुआ पड़ोस में रहने वाला एक नाबालिग दिख रहा है। पुलिस ने उसको पकड़कर पूछताछ की तो उसने हत्या में प्रयुक्त राजमिस्त्री के कार्य में इस्तेमाल होने वाली हथौड़े की तरह की बिसौली गांव से बरामद कराई। वही एसपी सूरज कुमार राय के अनुसार उसने बताया कि वह और उसका दोस्त मस्जिद में दीनी तालीम लेने आते हैं। उनको ज्यादातर इब्राहिम पढ़ाते थे तो कभी इसराना पढ़ाती थी। इब्राहिम उनको डांटने के साथ ही पिटाई भी कर देते थे। इसलिए वो गुस्से में थे। जिससे उन्होंने परिवार को मारने की योजना बनाई। इसके लिए वह कई दिन से फिराक में लगे थे। उनको पता चला कि शनिवार को इब्राहिम देवबंद गए हैं। तो दोपहर में दोनों मस्जिद में आए। मस्जिद में नीचे काम करने के लिए बिसौली रखी हुई थी। जिसको उठाकर ले गए। पहले इसराना पर वार किए और फिर बच्चियों पर वार कर दिया। इस तरह तीनों की हत्या कर दी गई। हत्या करने के बाद गांव के पास ही घूमते रहे। फिलहाल मौलाना इब्राहिम द्वारा दी गई तहरीर पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।