10.10.25
कुछ लोगों को कड़वी लगेगी लेकिन सच लिखूंगा और सच बोलूंगा।
समस्त बहनों से विनम्र निवेदन है कि आज करवा चौथ के पवन दिन से ही अपने पति से कुछ मांगे या ना मांगे लेकिन यह जरूर मांग लेना की आज से ही आप पूर्णता: रूप से नशा मुक्त, मांसाहार मुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त, चरित्रवान जीवन अपना लो।
मैं आपको बता दूं कि आपको पति की उम्र बढ़ाने के लिए शराब, बीड़ी, सिगरेट, तंबाकू, मांस इत्यादि को छुड़वाना होगा।
तुम्हारे भूखे रहने से पति की लंबी उम्र नहीं बढ़ेगी। यह सब ढोंग और पाखंड है।
आपस में देखा-देखी ज्यादा ना करें। अगर पूर्णता: रूप से आप चाहते हैं कि आपके पति की लंबी उम्र हो तो नशा मुक्त, मांसाहार मुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त का जीवन जीने के लिए प्रेरणा दें।
मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि, तुम्हारे पति की लंबी उम्र अवश्य होगी अगर मेरे बातों को गहराई से लेंगे।
ना गलत बोलता हूं, ना गलत सुनता हूं। ना गलत कहता हूं।
और सच बोलने से ना डरता हूं। ना पीछे हटता हूं।
अगर बुरा लगे तो माफ करिएगा।
युवा पत्रकार: उमेश सिंह राजपूत