Spread the love

कस्तूरबा गांधी विद्यालय में आत्मरक्षा प्रशिक्षण सम्पन्न, सेल्फ डिफेंस क्लब का हुआ गठन

बड़ौत दिनांक 06 अक्टूबर 2025 — मिशन शक्ति 5.0 के तहत जिलेभर के विद्यालयों में बालिकाओं के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है जिसके क्रम में आज कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, बड़ौत में आत्मरक्षा प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में सेल्फ डिफेंस क्लब यानि आत्मरक्षा समूह का गठन भी किया गया जिसका उद्देश्य बालिकाओं को शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक रूप से सशक्त बनाना है ताकि वे किसी भी प्रतिकूल परिस्थिति में आत्मविश्वास के साथ स्वयं की रक्षा कर सकें।

कार्यक्रम में लगभग 120 बालिकाओं एवं 10 शिक्षकों और शिक्षिकाओं ने सहभागिता की। प्रशिक्षकों ने बालिकाओं को आत्मरक्षा के व्यावहारिक तरीके सिखाए जैसे खतरे की स्थिति में सतर्क रहना, भीड़भाड़ में सुरक्षित दूरी बनाए रखना, अचानक हमले की स्थिति में चिल्लाकर ध्यान आकर्षित करना और आवश्यकता पड़ने पर मोबाइल से एसओएस द्वारा तुरंत सहायता संदेश भेजना।

विद्यालय में गठित किए गए सेल्फ डिफेंस क्लब का उद्देश्य बालिकाओं में नियमित रूप से आत्मरक्षा का अभ्यास कराना और सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना है। क्लब के माध्यम से छात्राएं साप्ताहिक अभ्यास करेंगी और मिशन शक्ति के तहत ‘जागरूकता ही सुरक्षा’ के संदेश को समाज तक पहुंचाने में भी भागीदार बनेंगी। विद्यालय में ‘सेल्फ डिफेंस क्लब’ गठित होने से बालिकाओं का आत्मविश्वास और हौसला दोनों बढ़ा।

विद्यालय की शिक्षिकाओं ने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण से बालिकाओं में आत्मविश्वास, निर्णय क्षमता और आत्मसम्मान बढ़ता है। जब कोई लड़की खुद की सुरक्षा करना सीख जाती है, तो वह न केवल खुद को सुरक्षित रखती है बल्कि अन्य को भी प्रेरित करती है। कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षकों ने बालिकाओं को यह भी बताया कि किसी आपात स्थिति में 112 या 1090 जैसी हेल्पलाइन का तुरंत उपयोग करें, और डर या संकोच में चुप रहने के बजाय तुरंत परिवार या शिक्षकों को सूचित करें।

सूचना विभाग बागपत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×