बगपत 3 अक्टूबर 2025
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गीता चौधरी ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय हरिया खेडा में ग्राम प्रधान श्रीमती शकुंतला देवी एवं सेवानिवृत्त सैनिक समिति के निर्देशन में ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें सरकारी स्कूल एवं प्राइवेट स्कूल के लगभग 40 बच्चों ने प्रतिभाग किया। इसमें हिंदी, गणित, अंग्रेजी व सामान्य ज्ञान विषयों पर बच्चों की परीक्षा ली गई। यह प्रतियोगिता तीसरी, चौथी और पांचवी की कक्षाओं के लिए आयोजित की गई थी। हर्ष का विषय है कि उपरोक्त तीनों कक्षाओं के नौ उत्तम स्कोर में से केवल तृतीय कक्षा का एक ही प्राइवेट स्कूल का छात्र तृतीय स्थान प्राप्त कर सका। शेष आठ स्थान सरकारी स्कूल के छात्र/ छात्राओं ने जीते।
यह निजी स्कूल जाने वाले छात्रों के माता-पिता के लिए एक चेतावनी है कि वास्तव में शैक्षिक उपलब्धियां और बच्चे के समग्र विकास के लिए जो मायने रखता है वो वातावरण निजी स्कूलों में नहीं सरकारी स्कूलों में ही है। अब बेसिक के स्कूलों की तस्वीर बदल रही है। महंगी स्कूल फीस व्यवसाय की तो गारंटी है परंतु गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की नहीं जिसकी हमें आज परम आवश्यकता है।
सरकारी स्कूल के शिक्षकों के समर्पण गुणवत्ता और जवाब देही की गहनता का मुकाबला करना प्राइवेट स्कूलों के लिए बहुत टेढ़ी खीर है।
प्राथमिक पाठशाला के छात्रों और निजी स्कूलों के छात्रों के बीच प्रतिस्पर्धा की चुनौती को स्वीकार करना प्रधान अध्यापिका श्रीमती योगिता मलिक और उनके शिक्षकों के लिए एक कठिन निर्णय था। लेकिन यह शिक्षकों के लिए एक सफलता और उत्सव का अवसर साबित हुआ। सरकारी स्कूल के अध्यापक चुनौती,जोखिम और मेहनत करने से बिल्कुल भी नहीं घबराते।
कार्यक्रम में बच्चों की मेहनत और प्रतिभा की सराहना करते हुए अतिथियों ने उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर कर्नल हरवीर सिंह, श्री अशोक कुमार, श्री जगत सिंह, श्री निर्भय सिंह सहित प्रधानाध्यापिका योगिता मलिक, समस्त स्टाफ एवं अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।
इस ज्ञान प्रतियोगिता ने न केवल विद्यालय का नाम रोशन किया बल्कि समस्त सरकारी स्कूलों के साथ सरकारी अध्यापकों पर उठने वाले प्रश्नों पर अंकुश लगाने का कार्य किया है।
सूचना विभाग बागपत