Spread the love

सेल्फी विद ग्रैंडपेरेंट्स अभियान से युवाओं में मजबूत होगी बुजुर्गों के प्रति सम्मान और स्नेह की भावना

बागपत 30 सितंबर 2025 — कल दिनांक 1 अक्टूबर, 2025 को बागपत जिले में अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। समाज कल्याण विभाग और स्थानीय प्रशासन की ओर से यह कार्यक्रम जिले के वृद्धाश्रमों और स्वैच्छिक संस्थाओं के माध्यम से संचालित किया जाएगा।

जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्योति शर्मा ने बताया कि इस मौके पर वरिष्ठ नागरिकों को उनके कल्याण हेतु उपलब्ध योजनाओं और सुविधाओं की जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही कार्यक्रम में गणमान्य व्यक्तियों एवं जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी सुनिश्चित की जाएगी। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ नागरिकों को वस्त्र, फल और मिष्ठान वितरित किए जाएंगे।

विशेष रूप से इस अवसर पर बच्चों और युवाओं को अपने दादा-दादी या नाना-नानी के साथ भावनात्मक जुड़ाव बढ़ाने के लिए सेल्फी विद ग्रैंडपेरेंट्स अभियान भी चलाया जाएगा। इस अभियान में प्रतिभागी अपनी सेल्फी विभाग की वेबसाइट के माध्यम से अपलोड कर सकते हैं और वरिष्ठ नागरिकों के प्रति सम्मान और जागरूकता फैलाने में अपना योगदान दे सकते हैं।

अभियान में ऑनलाइन पोर्टल https://oldagehome.upsdc.gov.in/SelfieUpload अथवा क्यूआर कोड के माध्यम से नागरिक वरिष्ठजनों के साथ अपनी सेल्फी अपलोड कर ऑनलाइन प्रतिज्ञा ले सकेंगे।

कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान करना है, बल्कि उन्हें उपलब्ध सरकारी योजनाओं से जोड़कर उनका जीवन आसान बनाना भी है। साथ ही बच्चों और युवाओं में बुजुर्गों के प्रति सम्मान और स्नेह की भावना को मजबूत करना इस आयोजन की खासियत होगी।

सूचना विभाग बागपत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×