बागपत, 30 सितम्बर 2025
उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी पहल मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत आज जनपद के 995 आँगनवाड़ी केन्द्रों पर एक साथ कन्या पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बालिकाओं का पूजन कर उन्हें उपहार स्वरूप गिफ्ट प्रदान किए गए एवं सामूहिक भोजन कराया गया।
इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों एवं आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने कहा कि नारी शक्ति समाज और राष्ट्र की आधारशिला है। सरकार लगातार महिलाओं और बालिकाओं के सम्मान, सुरक्षा एवं स्वावलंबन के लिए ठोस कदम उठा रही है। मिशन शक्ति अभियान के साथ-साथ ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, कन्या विवाह अनुदान योजना जैसी योजनाओं से बेटियों को शिक्षा, पोषण, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता की दिशा में निरंतर प्रोत्साहन मिल रहा है।
कन्या पूजन कार्यक्रम के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि बेटियाँ बोझ नहीं, बल्कि परिवार और समाज की शक्ति हैं। मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन से जोड़ते हुए प्रदेश को महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में नए आयाम देने का लक्ष्य है।
अधिकारियों ने कहा कि आँगनवाड़ी केन्द्र न केवल बच्चों के पोषण और शिक्षा का आधार हैं बल्कि महिलाओं और बालिकाओं की प्रगति का सशक्त मंच भी हैं। कन्या पूजन जैसे कार्यक्रम समाज में नारी सम्मान की परंपरा को आगे बढ़ाने का महत्वपूर्ण माध्यम हैं।
सूचना विभाग बागपत