Spread the love

*उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं /बालिकाओं के सुरक्षा एवं स्वालंबन हेतु चलाए जा रहे *मिशन शक्ति 5.0अभियान*

मिशन शक्ति के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वालों को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा किया जा रहा प्रोत्साहित

उत्तर प्रदेश सरकार है साथ महिलाएं नहीं है किसी क्षेत्र में भी कम अपनी प्रतिभा से बनाएं अपनी पहचान

जिलाधिकारी ने सरकार द्वारा चलाई जा रही बहन बेटियों के बारे में योजनाओं पर डाला प्रकाश

बागपत 29 सितंबर 2025 —प्रदेश में महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा सम्मान तथा स्वालंबन हेतु नवरात्रों के पर्व पर उत्तर प्रदेश सरकार के माo मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने 22 सितंबर 2025 से मिशन शक्ति फेज 5.0 विशेष अभियान का प्रारंभ किया है जिसके क्रम में आज जिला अधिकारी अस्मिता लाल व पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार राय ने मिशन शक्ति केंद्र खेकड़ा के अंतर्गत हसनपुर मंसूरी के सी डी एस स्कूल में पहुंच कर मिशन शक्ति अभियान के कार्यक्रमों में अपना अच्छा योगदान देने वाले प्रतिभाशाली बहन- बेटियों छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । यह विशेष अभियान उत्तर प्रदेश में महिला सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन हेतु चलाया जा रहा है जिसका उद्देश्य महिलाओं को स्वालंबी और सशक्त बनाना है ।
पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार राय ने कहा मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत स्थापित ‘मिशन शक्ति केन्द्र’ महिलाओं के लिए एक एकीकृत सहायता केंद्र के रूप में कार्य करेगा। यह केंद्र ‘संबल’ और ‘सामर्थ्य’ के माध्यम से महिलाओं को जीवन चक्र के हर चरण में समर्थन प्रदान करता रहेगा उन्होंने कहा कि महिलाओं को घबराने की जरूरत नहीं है पुलिस उनके साथ है अपना कार्य निडर तरीके से करें आपके उत्थान के लिए आपको सशक्त करने के लिए आपके भविष्य को उज्जवल बनाए जाने के लिए सरकार महिलाओं के प्रति संकल्पित है।
जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने कहा ‘मिशन शक्ति’ योजना एक क्रांतिकारी कदम है। यह योजना मिशन मोड में कार्य करती है, जिसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं/बालिकाओं की सुरक्षा और सशक्तीकरण को मजबूत करना है। मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत स्थापित ‘मिशन शक्ति केन्द्र’ महिलाओं के लिए एक एकीकृत सहायता केंद्र के रूप में कार्य करता हैं। ये केंद्र ‘संबल’ और ‘सामर्थ्य’ नामक दो उप-योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को जीवन चक्र के हर चरण में समर्थन प्रदान करता हैं। इनकी उपयोगिता न केवल महिलाओं की जीवन की चुनौतियों का समाधान करना है, बल्कि समाज को अधिक समावेशी और न्यायपूर्ण बनाने में भी योगदान करेगा।महिलाएं अपने उद्देश्यों के प्रति दृढ़ होती हैं व कुछ भी कर गुजरने के लिए सक्षम होती हैं। महिलाएं देश के विकास की नींव है ।आज भी शिक्षा,खेल,विज्ञान,शिक्षण संस्थानों, सीमा सुरक्षा में उनकी भूमिका अग्रणी है ।आज मिशन शक्ति 5.0 के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन और सरकार की भी यही मंशा है कि महिलाएं देश के विकास में अग्रणी भूमिका निभाये।
उन्होंने मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिलाओं/छात्राओं को उनकी शक्ति व प्रतिभा के बारे में बताया कि आज नारी हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं। महिलाओं की सहायता के लिए जनपद के सभी थानों पर महिला हेल्प डेस्क बना हुआ है, जहां पर महिला पुलिसकर्मी आपकी सहायता के लिए सदैव तत्पर हैं। साथ ही छात्राओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों (जैसे वूमेन पावर लाइन 1090, आपातकालीन सेवाएं 112 चाइल्डलाइन 1098 स्वास्थ्य सेवा 102,मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 आदि) तथा सार्थक और सकारात्मक चर्चा कर गुड टच बैड टच,घरेलू हिंसा व साइबर अपराधों के बारे में हेल्पलाइन नंबर 1930 सहित कानूनी प्रावधानों एवं उनके अधिकारों इत्यादि के बारे में चर्चा करते हुए शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं नीतियों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया आज बहन बेटियों के लिए जन्म से लेकर विवाह शिक्षा तक की सरकार द्वारा योजनाएं चलाई जा रही हैं जैसे कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना ,मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना आदि योजनाओं के बारे में जिलाधिकारी ने विस्तार पूर्वक प्रकाश डाल कर जागरूक किया ।

इस अवसर पर एसडीएम खेकड़ा निकेत वर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकार रोशन, नगर पालिका अध्यक्ष खेकड़ा नीलम धामा,ब्लॉक प्रमुख खेकड़ा रश्मि धामा सहित आदि उपस्थित रही।

सूचना विभाग बागपत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×