विकास भवन में सूचना विभाग की सेवा पर्व प्रदर्शनी बनी आकर्षण का केंद्र, चहुंओर योजनाओं की जानकारी से भरपूर
विकसित उत्तर प्रदेश @2047 अभियान के तहत आमजन दे रहे अपने सुझाव, आगंतुकों को खूब मिल रही योजनाओं की जानकारी
02 अक्तूबर तक आयोजित सेवा पर्व प्रदर्शनी में विकसित होते प्रदेश की झलक देख सकेंगे लोग
बागपत, 27 सितंबर 2025 – सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत विकास भवन बागपत में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का आज विधायक योगेश धामा ने अवलोकन किया। उन्होंने प्रदर्शनी में लगे विभिन्न पोस्टर आदि का अवलोकन करते हुए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की सराहना की और कहा कि यह प्रदर्शनी आम जनता को योजनाओं से जोड़ने का सशक्त माध्यम है।
सेवा पर्व के पावन अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग बागपत द्वारा विकास भवन में आयोजित विशेष प्रदर्शनी ने जनपदवासियों का भरपूर ध्यान आकर्षित किया है। यह प्रदर्शनी सेवा पर्व 17 सितंबर से प्रारंभ होकर 02 अक्तूबर तक चल रही है, जिसका उद्देश्य आम नागरिकों को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ना और उन्हें सेवा कार्यों में सक्रिय भागीदारी हेतु प्रेरित करना है।
विधायक योगेश धामा ने मौके पर ही “समर्थ उत्तर प्रदेश – विकसित उत्तर प्रदेश @2047” अभियान के अंतर्गत अपने मोबाईल फोन से क्यूआर कोड स्कैन कर अपने सुझाव दर्ज कराए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन है कि वर्ष 2047 तक भारत एक विकसित राष्ट्र बने और इस दिशा में उत्तर प्रदेश सरकार निरंतर ठोस कदम उठा रही है। उन्होंने युवाओं, किसानों, महिलाओं और विद्यार्थियों से अपील की कि वे इस प्रदर्शनी में आकर योजनाओं की जानकारी लें और विकसित उत्तर प्रदेश के लिए अपने बहुमूल्य सुझाव दें।
प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, किसान सम्मान निधि, महिला सशक्तीकरण, स्टार्टअप एवं स्वरोजगार सहित शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि क्षेत्र से जुड़ी तमाम योजनाओं की विस्तृत जानकारी रोचक पोस्टरों के माध्यम से दी जा रही है। प्रदर्शनी में स्थापित सेल्फी प्वाइंट ने विशेष रूप से युवाओं को खूब लुभाया। बड़ी संख्या में आगंतुक इस सेल्फी प्वाइंट पर अपनी तस्वीरें लेकर जागरूकता अभियान का संदेश सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं।
जिला सूचना अधिकारी राहुल भाटी ने बताया कि इस विशेष प्रदर्शनी में अधिक से अधिक संख्या में विद्यार्थी, युवा, किसान, महिलाएं सभी आकर योजनाओं की जानकारी ले सकते है एवं विकसित उत्तर प्रदेश विजन डॉक्यूमेंट हेतु अपने सुझाव भी दे सकते है। प्रदर्शनी में प्रत्येक कॉर्नर पर योजनाओं की भरपूर जानकारी दी गई है। यहां आकर लोग विकसित बनने की ओर अग्रसर भारत की जीवंत तस्वीर देख सकेंगे और निश्चित ही एक मजबूत प्रेरणा लेकर लौटेंगे।
प्रदर्शनी में आने वाले आगंतुकों के लिए क्विज प्रतियोगिताएं और संवादात्मक गतिविधियाँ भी आयोजित की जा रही हैं, जिससे लोगों की रुचि बनी रहे। साथ ही हर दिन सैकड़ों आगंतुकों को सूचना विभाग की “संदेश” पत्रिका वितरित की जा रही है, जिससे योजनाओं की व्यापक जानकारी जन-जन तक पहुंच रही है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक राहुल वर्मा, यूपी स्टेट यूथ अवॉर्डी अमन कुमार सहित अन्य मौजूद रहे। यह प्रदर्शनी 2 अक्तूबर तक चलेगी और इसमें आने वाले प्रत्येक आगंतुक को राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ विकसित उत्तर प्रदेश अभियान से जुड़ने का अवसर मिलेगा।
सूचना विभाग बागपत