इंडिया एक्सपो सेंटर में आयोजित ट्रेड शो में देखने को मिलेगी लघु उत्तर प्रदेश की झलक
सभी युवा यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में अवश्य जाए और उद्यमी बनने की प्रेरणा पाए
बागपत दिनांक 26 सितंबर 2025 – ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर में आयोजित यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के तीसरे संस्करण में जनपद बागपत के उद्यमी भी प्रतिभाग कर अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगा रहे हैं। इसमें आकृति ज्वेलक्राफ्टज़, लूम्स इंडिया, रजनी हेड्रान, बंसल टेक्सटाइल, ऋषभ टेक्सटाइल, एम्ब्रोसिया बीकीपिंग, सिद्धनाथ इंटरनेशनल, खेकड़ा हैंडलूम और कैरिवेल कंपनी सहित राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़े स्वयं सहायता समूह शामिल हैं। ट्रेड शो में गृहसज्जा के उत्पादों के अलावा बागपत का शहद, ज्वेलरी, डेकोरेटिव और पैकेजिंग उत्पाद भी प्रदर्शित किए जा रहे हैं। इस बार दर्जनों देशों के सैकड़ों खरीदार इस प्रदर्शनी में आ रहे है।
एक जिला एक उत्पाद योजना के तहत बागपत के उत्पादों की विशेष प्रदर्शनी लगाई गई है, जिसमें बड़ौत का रिम-धुरा, एक्सल, नट बोल्ट, हुक और कल्टीवेटर, रोटावेटर, मल्टीक्राप थ्रेसर, सीड ड्रिल, सीड कम फर्टीलाइजर ड्रिल, डिस्क हैरो समेत कई कृषि यंत्र शामिल हैं। साथ ही, जीआइ टैग वाले बेडशीट, पर्दे, तौलिया, कुशन कवर और कपड़े के बैग भी प्रदर्शित किए जा रहे हैं।
ट्रेड शो में यूपी की सांस्कृतिक धरोहर की झलक और पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद भी चखने को मिल रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह मंच स्थानीय उद्यमियों और युवा कारीगरों को वैश्विक पहचान देने, रोजगार सृजन और निर्यात के नए अवसर पैदा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
शुभारंभ दिवस पर ट्रेड शो का हिस्सा बने जिला सूचना अधिकारी राहुल भाटी ने बताया कि ट्रेड शो में जाकर लघु उत्तर प्रदेश की एक जीवंत झलक देखी जा सकती है। यहां विभिन्न विभागों, कंपनियों, उद्यमों, स्टार्टअप्स और स्वयं सहायता समूहों के स्टॉल्स लगे हैं। विशेष रूप से बागपत के उत्पादों को एक विशेष स्टॉल में प्रदर्शित किया गया है, जो जनपद के लिए गर्व की बात है। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में ट्रेड शो का भ्रमण करें और उद्यमिता की प्रेरणा लेकर लौटें। राज्य युवा पुरस्कार से सम्मानित अमन कुमार ने कहा कि उन सभी युवाओं को यह ट्रेड शो देखना चाहिए जो अपना उद्यम शुरू करना चाहते हैं। यहां आकर युवा सीएम यूथ कॉन्क्लेव जैसे कार्यक्रमों का हिस्सा बन सकते है और साथ ही युवा उद्यमियों से व्यवसाय के गुर सीख सकते है।
सूचना विभाग बागपत