Spread the love

जल संचय, जन भागीदारी अभियान का हुआ शुभारंभ, एनआईसी में देखा गया लाइव प्रसारण

बागपत, 06 सितंबर 2024 – माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सूरत, गुजरात से जल संचय और जन भागीदारी अभियान का शुभारंभ किया, जिसका लाइव प्रसारण बागपत कलेक्ट्रेट परिसर स्थित राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र में देखा गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री जी ने वर्चुअल माध्यम से जन समुदाय को संबोधित किया और उन्हें जल संचय की दिशा में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया। उन्होंने जोर देकर कहा कि जल संरक्षण के लिए जन जागरूकता और सामूहिक प्रयास बेहद जरूरी हैं, जिससे भविष्य में जल संकट से निपटा जा सके।

लाइव प्रसारण के उपरांत बागपत के मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव ने कैच द रेन अभियान के तृतीय चरण की सफलता में अहम भूमिका निभाने वाले जनपद बागपत के चुनिंदा युवा स्वयंसेवकों से संवाद किया। उन्होंने उनके अनुभव और सुझावों को सुना और सराहा। सीडीओ श्रीवास्तव ने कहा, “आप जैसे युवाओं की भागीदारी किसी भी अभियान की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।” उन्होंने स्वयंसेवकों के उत्साह और समर्पण की तारीफ करते हुए कहा कि ऐसे अभियान तभी सफल हो सकते हैं जब समाज के सभी वर्ग इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।

ट्योढी निवासी यूथ वॉलंटियर अमन कुमार ने अपनी राय रखते हुए कहा कि कैच द रेन अभियान की सफलता सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक गांव और कस्बे में यूथ एंबेसडर और वूमेन एंबेसडर नियुक्त किए जाने चाहिए। इससे स्थानीय स्तर पर जन सहभागिता बढ़ेगी और अभियान के उद्देश्य तक पहुंचना आसान होगा। वहीं स्वयंसेवक शादाब अली ने सुझाव दिया कि कैच द रेन अभियान से जुड़े युवाओं को हर चरण की सफलता पर प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। इससे उन्हें और अधिक प्रेरणा मिलेगी और दूसरे लोगों को भी जल संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जा सकेगा।

इस अवसर पर अधिशासी अभियंता जल निगम अमित कुमार, अटल भूजल अभियान सहायक अभियंता सर्वेश कुमार , और नेहरू युवा केंद्र से कार्यक्रम एवं लेखा सहायक आंचल श्योराण भी उपस्थित थे। सभी ने मिलकर जल संरक्षण की दिशा में चलाए जा रहे इस महत्त्वपूर्ण अभियान की प्रगति और भविष्य की योजनाओं पर विचार-विमर्श किया।

सूचना विभाग, बागपत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed