बागपत ::- लखनऊ की टीम ने शनिवार को बागपत में संचालित 102 और 108 एंबुलेंस में दवा व उपकरण की जांच की। क्वालिटी ऑडिट इंचार्ज त्रिवेश कुमार ने एंबुलेंस के ईएमटी और चालक को ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने और मरीजों को समय पर अस्पताल पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने वाहनों के दस्तावेज और तैनात सभी कर्मचारियों से जानकारी ली। उन्होंने गाड़ियों में उपलब्ध दवा और उपकरण की जांच कर रेस्पांस टाइम के बारे में भी जानकारी ली। एंबुलेंस प्रभारी पवन चौधरी ने बताया सभी ईएमटी और चालक पूरी ईमादारी से मरीजों की सेवा कर रहे हैं। शुक्रवार रात सिंघावली अहीर में सड़क हादसे में युवक घायल हो गया था। फोन आने के चार मिनट में एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई और मरीज को प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी पिलाना में भर्ती कराया था।