दिनांक 25 जुलाई 2024 — भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और माय गर्वनमेंट प्लेटफार्म द्वारा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय में अध्ययनरत अमन कुमार का चयन कैंपस एंबेसडर के रूप में किया गया है। वर्तमान में माय गर्वनमेंट प्लेटफार्म से 30 मिलियन से अधिक लोग जुड़े है जिसके माध्यम से विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यक्रमों एवं योजनाओं में जनसाधारण की सहभागिता सुनिश्चित की जाती है। हाल ही में यूनिसेफ इंडिया और हंड्रेड संस्थान द्वारा भी अमन को यूथ एंबेसडर नियुक्त किया गया था। वहीं अमन कुमार ने बताया कि माय गर्वनमेंट एंबेसडर के रूप में वह जन जन को इस प्लेटफार्म से जोड़ने के प्रयास करेंगे और विशेष रूप से युवाओं को माय गर्वनमेंट प्लेटफार्म से जुड़ने को प्रेरित करेंगे।