बागपत। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के सौजन्य से राष्ट्रीय सेवा योजना भुवनेश्वर उड़ीसा द्वारा आयोजित फ़क़ीर मोहन विश्वविद्यालय बालासोर उड़ीसा में राष्ट्रीय सेवा योजना के राष्ट्रीय एकीकरण शिविर का आयोजन दिनांक 16-03-2024 से दिनांक 22-03-2024 तक सम्पन्न हुआ ।
कार्यक्रम अधिकारी डा गीता रानी ने बताया कि जिसमें जनता वैदिक कालेज बडौत बागपत के राष्ट्रीय सेवा योजना चतुर्थ इकाई की दो होनहार स्वयं सेविकाओं आँचल एवं दीपांशी द्वारा प्रतिभाग किया गया ।जिसमें आँचल द्वारा उत्तर प्रदेश की टीम का प्रतिनिधित्व किया गया ।आँचल के नेतृत्व में सत्रह राज्यों के बीच हुई प्रतियोगिताओं में उत्तर प्रदेश ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।राष्ट्रीय एकीकरण शिविर से कॉलेज पहुँचने पर स्वयंसेवकों आँचल एवं दीपांशी का जनता वैदिक कालेज बडौत के प्राचार्य डा वीरेंद्र प्रताप सिंह,डा देवेंद्र पाल सिंह तोमर,डा नीलम राणा एवं गण मान्य लोगों ने आशीर्वाद देकर सम्मानित किया ।प्राचार्य जी ने कहा कि आपने जो भी शिविर में सीखा है वह समाज और राष्ट्र के लिए स्वयं पर लागू करते हुए अन्य लोगों को भी जागरूक करें ।जिला सह नोड़ल अधिकारी बागपत एवं कार्यक्रम अधिकारी डा गीता रानी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान,माई भारत एप,पर्यावरण संरक्षण,स्पर्श,सड़क सुरक्षा , मिशन शक्ति , आज़ादी का अमृत महोत्सव,मेरी माटी मेरा देश-वीरों का वंदन ,स्वच्छता अभियान,मानसिक स्वास्थ्य एवं युवा संवाद आदि कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।आँचल एवं दीपांशी ने शिविर के दौरान के अपने अनुभव साझा किए ।