Spread the love

देश के प्रधानमंत्री मोदी जी ने भाजपा के पार्टी फंड में चंदा देकर देश में यह सन्देश देने की कोशिश की है कि भाजपा जनता की पार्टी है और जनता के पैसे से ही भाजपा का खर्चा चलता है। ऐसा लगता है कि भारतीय जनता पार्टी ने 400 पार करने के लिए 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर कमर कस ली है। भाजपा ने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए 195 उम्मीदवारों के नाम का एलान भी कर दिया है। वहीं अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के पार्टी फंड में 2,000 रुपये का चंदा दिया है। फंड में योगदान देने के बाद पीएम मोदी ने लोगों से अपील कर कहा कि मैं सभी से नमो अप्प के माध्यम से राष्ट्र निर्माण के लिए दान का हिस्सा बनने का आग्रह किया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा यह योगदान देकर उनको खुशी हो रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया, कि मुझे बीजेपी में योगदान देकर और विकसित भारत के निर्माण के हमारे प्रयासों को मजबूत करने में खुशी हो रही है। सभी से नमो अप्प के माध्यम से राष्ट्र निर्माण के लिए दान का हिस्सा बनने का भी आग्रह किया है।

गौरतलब है कि पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बांड योजना को असंवैधानिक करार दिया गया था। प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने अपना फैसला पढ़ते हुए कहा था कि सुप्रीम कोर्ट का मानना है कि चुनावी बांड सूचना के अधिकार और अनुच्छेद 19(1)(ए) का उल्लंघन है।
देश के पीएम मोदी जी हर मोके पर अपनी उपस्तिथि दर्ज करा ही देते है। यहाँ अपनी ही पार्टी भाजपा को 2000 रूपये चंदा देकर एक मिशाल भी कायम की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed