Spread the love

PM मोदी का संबोधन-
सियावर रामचन्द्र की जय- PM
आज के ही दिन, 1943 में नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने अंडमान में झंडा फहरा कर भारत की आजादी का जयघोष किया था।आज़ादी के आंदोलन से जुड़े ऐसे पावन दिवस पर, आज हम आजादी के अमृतकाल के संकल्प को आगे बढ़ा रहे -PM

PM ने काशी विश्वनाथ से केदारनाथ तक के सृजन की चर्चा की,विकास से विरासत को संजोकर भारत को विकसित बनायेंगे-PM

दुनिया में कोई भी देश हो, अगर उसे विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचना है, तो उसे अपनी विरासत को संभालना ही होगा-PM
त्रिकालदर्शी महर्षि वाल्मीकि जी के नाम पर अयोध्या धाम एयरपोर्ट का नाम, इस एयरपोर्ट में आने वाले हर यात्री को धन्य करेगा-PM

PM मोदी का आह्वान-
श्री राम ज्योति जलायें,22 जनवरी को दीपावली मनायें
22 जनवरी को अयोध्या न आयें,23 के बाद आयें,व्यवस्था में सहयोग करें -PM

लोग कहते हैं -मोदी की गारंटी क्या है-
मोदी जो कहता है,उसके लिये अपना जीवन खपा देता है,दिन रात एक कर देता है-PM

प्रभू श्री राम के चरणों में प्रणाम,सियावर रामचन्द्र की जय ,भारत माता की जय,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed