वीरवार, 21 दिसंबर 2023
➖➖➖➖➖
♨️मुख्य समाचार
■ लोकसभा ने भारतीय दंड संहिता, आपराधिक प्रक्रिया संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम को बदलने के लिए तीन आपराधिक कानून विधेयक पारित किए
■ दूरसंचार विधेयक 2023 संशोधनों के साथ निचले सदन में पारित
■ फ्रांस की संसद ने आप्रवासन कानून को सख्त किया, जिससे प्रवासियों के लिए परिवार के सदस्यों को फ्रांस लाना और कठिन हो जाएगा
🇮🇳 राष्ट्रीय
■ शिक्षा और स्वास्थ्य के विकास से 2047 तक देश बनेगा विकसित राष्ट्र- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
■ केन्द्रीय वस्तु और सेवा कर संशोधन विधेयक -2023 राज्यसभा में पारित
■ कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने नई दिल्ली में वाणिज्यक कोयला खान निलामी के नौवें दौर की शुरूआत की
■ स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने देश में कोविड से निपटने के दिए निर्देश
■ केन्द्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने गोवा स्थापना दिवस पर जारी किया स्मारक टिकट
🌏 अंतरराष्ट्रीय
■ संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में गजा के मानवीय सहायता प्रस्ताव पर हो रहा मतदान
■ मलेशिया ने इजरायल के मालवाहक जहाजों पर लगाया प्रतिबंध
■ चीन में 6.2 तीव्रता के भूकम्प में मृतकों की संख्या बढ़कर 131 हुई
🚩 राज्य समाचार
■ महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले में मिला कोविड जेएन.1 वेरिएंट का मरीज
■ तमिलनाडु में लगातार जारी है बचाव कार्य
■ मणिपुर: स्वास्थ्य मंत्री सपम रंजन सिंह ने निमोनिया को लेकर शुरू किया जागरूकता अभियान
■ पंजाब में शीतलहर का प्रकोप
■ दिल्ली के रोहिणी सहित अन्य स्थानों पर पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा
🏀खेल जगत
■ राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों की घोषणा हुई, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 9 जनवरी को राष्ट्रपति भवन में एक समारोह में विजेताओं को पुरस्कार प्रदान करेंगी।
■ क्रिकेट में, गकेबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क में दूसरे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 8 विकेट से हराया
💰व्यापार जगत
■ सेंसेक्स और निफ्टी में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद एक प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट
■ वर्तमान वित्त-वर्ष के लिए सकल प्रत्यक्ष-कर संग्रह में 17 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि
🧩 विविध समाचार
● राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में खड़गे, मनमोहन सिंह, देवगौड़ा, अधीर रंजन चौधरी, सोनिया गांधी को अयोध्या ट्रस्ट ने आमंत्रण भेजा
● ज्ञानवापी केस में वाराणसी कोर्ट का फैसला आज, ASI की सर्वे रिपोर्ट पर होगा फैसला, खंडित मूर्तियां, घड़ा, चिन्ह जैसे ढाई सौ अवशेष मिले हैं।
● उपराष्ट्रपति के अपमान के खिलाफ भाजपा किसान मोर्चा करेगा विरोध प्रदर्शन, जाट समुदाय भी गुस्से में।
● शरारती तत्वों द्वारा शिमला व उत्तरकाशी के जंगलों में आग लगाई गई, फायर ब्रिगेड ने संभाला मोर्चा
● नए क्रिमिनल लॉ बिल कल राज्यसभा में पेश हो सकत हैं, दंड केंद्रित नहीं, न्याय केंद्रित देंगे सिस्टम- अमित शाह
● संसद से निलंबित सांसदों की संख्या 143 तक पहुंची
● ED ने लालू और तेजस्वी को पूछताछ के लिए समन भेजा
● दिल्ली से सटे गाजियाबाद में कोरोना का मरीज मिला