नितिन कुमार सिंह एजेंसी, 24 सितंबर, बागपत। सहकार से समृद्धि “योजना के तहत जनपद बागपत की बी पैक्स समिति बासोली में महा सदस्यता अभियान के अन्तर्गत विशेष कैंप का आयोजन श्री संजीव कुमार राय संयुक्त आयुक्त सहकारिता मेरठ मंडल की अध्यक्षता में किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि डॉक्टर सत्यपाल सिंह सांसद रहे। भाजपा जिलाध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय, सहायक आयुक्त सहकारिता इंदु सिंह, जिला सहकारी बैंक मेरठ के उप सभापति श्री सुरेन्द्र सिंह, बैक के डायरेक्टर,जी.एम.डी.सी.बी.मेरठ और सहायक विकास अधिकारी एवं अपर जिला सरकारी अधिकारी सहित जनपद की समस्त समितियों के सचिव सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।
विशेष कैंप में लगभग 200 ग्रामवासी उपस्थित थे। जिसमें काफ़ी संख्या में उपस्थित ग्रामवासियों द्वारा समिति की सदस्यता ग्रहण की गई। सांसद महोदय द्वारा ग्रामवासियों को अधिक से अधिक संख्या में समितियों की सदस्यता लेने का आह्वान भी किया गया व स्वयं भी 11 हज़ार रुपये जमा कर 110 शेयर लेकर समिति की सदस्यता ली गई। सरकार की समितियों के माध्यम से संचालित सभी योजनाओं का लाभ उठाने का भी आवाहन किया गया। साथ ही सांसद महोदय द्वारा जनपद की सभी ग्राम पंचायतों में समिति संचालित करने का सुझाव भी दिया गया।
जनपद बागपत में 10 और शाखायें जिला सहकारी बैंक की खौलने का सुझाव भी दिया गया है। संयुक्त आयुक्त मेरठ मंडल द्वारा सांसद महोदय द्वारा दिए गए सुझावों के संबंध में आश्वस्त किया गया कि उनके द्वारा रखे गए सभी प्रस्ताव शासन को भेज कर यथा शीघ्र कार्रवाई कराने का अथक प्रयास किया जाएगा। उपस्थित सहायक आयुक्त सहकारिता बागपत इंदु सिंह ने कृषकों व ग्राम वासियों द्वारा मौक़े पर उठाई गई समस्याओं के निस्तारण हेतु यथासंभव निस्तारण के लिए उपस्थित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया एवं विभाग की योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए विभाग की योजनाओं का लाभ उठाने का अनुरोध भी किया गया।