बागपत 22.07.2023
अगले दो दिनों में यानी 24 जुलाई 2023 दिन सोमवार तक अगर देश के प्रधानमंत्री आदरणीय मोदी जी देश के गृहमंत्री आदरणीय अमित शाह जी मणिपुर राज्य के मुख्यमंत्री और मणिपुर राज्य के गृहमंत्री अगर मणिपुर की जिम्मेदारी लेते हुए मणिपुर में पूर्व सैनिक की धर्म पत्नी के साथ हुए दुर्व्यवहार और अन्य बहन बेटियों के साथ दुर्व्यवहार के साथ गंदा काम और नग्न अवस्था में घुमाना और हत्याएं की जिम्मेदारी लेते हुए अगर अपने पदों से इस्तीफा नहीं देते तो सुभाष चंद कश्यप पूर्व सैनिक पूर्व सांसद प्रत्याशी बागपत लोकसभा 2014 निर्दलीय मोबाइल नंबर 9837749557 मणिपुर की जिम्मेदारी लेते हुए चूड़ी पहन कर मर्यादा में रहते हुए मर्यादा कानून व्यवस्था का पालन करते हुए विरोध दर्ज करते हुए आदरणीय मोदी जी आदरणीय अमित शाह जी मणिपुर के गृह मंत्री और मुख्यमंत्री से अपने पदों से इस्तीफा देने के लिए धरना प्रदर्शन करेंगे
बताना चाहूंगा कि हम राजनीतिक विपक्ष के लोग देश के पूर्व सैनिक को की बहू बेटियों देश की जनता बहन बेटियों की इज्जत बचाने के लिए हम विपक्ष के लोग सरकार के सामने सही विरोध दर्ज नहीं करा पा रहे जिससे सरकार बे लगाम हो चुकी है इसलिए हमें विपक्ष के लोगों को ही चूड़ी पहन कर बैठना पड़ेगा क्योंकि हम चूड़ी पहनने के लायक ही विपक्ष बचे हैं
निवेदक
सुभाष चंद कश्यप पूर्व सैनिक पूर्व सांसद प्रत्याशी बागपत लोकसभा 2014 निर्दलीय मोबाइल नंबर 9837749557