#कांवड़ और बकरीद की तैयारियों को लेकर थाना जनकपुरी पुलिस सख्त…
#थाना टीपी नगर व राकेश कैमिकल चौकी क्षेत्र के सम्भ्रांत लोगों के साथ शांति समिति की बैठक सम्पन्न….
#त्योहार में सोशल मीडिया पर रखे नजर : सनुज यादव
#सहारनपुर:- DIG अजय कुमार साहनी एवं SSP विपिन ताड़ा के मार्गदर्शन में बक़रीद व कावड़ यात्रा को लेकर थाना जनकपुरी पुलिस सख़्त नजर आ रही है, एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक व सीओ-2 के नेतृत्व में थाना जनकपुरी प्रभारी इंस्पेक्टर सनुज यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को देर शाम टीपी नगर चौकी परिसर में बकरीद और कांवड़ यात्रा को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई, इससे पहले खान आलम्पुरा में भी बैठक आयोजित कर सख़्ती के साथ दोनों त्योहार मनाने की अपील की गयी, जिसमें त्योहार को मिलजुल कर मनाने पर बल दिया गया, चौकी टीपी नगर परिसर में प्रभारी इंस्पेक्टर सनुज यादव ने सभी को बक़रीद व कावड़ यात्रा की शुभकामनाएं व बधाई दी, कुर्बानी देने वाले पशुओं के अवशेष गड्ढे में डालने को कहा साथ ही नमाज मस्जिद में पढ़ें, सभी से नमाज़ खुले में ना करने की अपील की गयी, प्रभारी इंस्पेक्टर सनुज यादव ने कहा कि सोशल मीडिया पर विशेष रूप से नजर रखी जा रही है, अनावश्यक एवं भड़काऊ पोस्ट शेयर करने वालों पर कार्रवाई होगी, उन्होंने कहा कि कोई नई परंपरा शुरू नहीं होगी, नई परंपरा के नाम पर मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी, कुर्बानी अवशेष को चिह्नित स्थानों पर ही रखने के निर्देश दिए, क्षेत्र में प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी कदापि न हो, ऐसा करने वाले के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी, थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सनुज ने आगामी त्योहारों को आपसी भाईचारे एवं शांति सद्भाव के साथ मनाए जाने के लिए मिलजुलकर त्यौहार ईद एवं कावड़ यात्रा मनाए जाने की क्षेत्र की जनता से अपील की है, क्षेत्रीय जनता ने भी अधिकारियों को दिया आश्वासन- आपसी प्यार मोहब्बत और भाई चारे के साथ कावड़ यात्रा और मनाएंगे ईद का त्यौहार, इस मौके पर एसएसआई आदेश पंचाल, उपनिरीक्षक मनोज कुमार, उपनिरीक्षक इंद्रसेन, चौकी टीपी नगर प्रभारी धर्मेंद्र सिंह, चौकी राकेश केमिकल प्रभारी राकेश पंवार, पूर्व पार्षद प्रमोद चौधरी, पार्षद प्रतिनिधि नीरज, ख़ालिक़ प्रधान, गय्यूर प्रधान सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग व शिविर संचालक मौजूद रहे।
रिपोर्ट-सुभाष कश्यप!!