Spread the love

योग दिवस की तैयारियों के संबंध जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों के साथ की बैठक दिए आवश्यक निर्देश

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की फोटो एवं प्रतिभागियों की संख्या का विवरण “आयुष कवच ऐप (Ayush Kawach App) अथवा https://upayushsociety.com वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।

योगशालाओं में योग संबंधित विभागों द्वारा लगाए जाएंगे स्टॉल

बागपत 19जून 2023—जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में 9 वे अंतराष्ट्रीय योगा दिवस की तैयारियों के सम्बन्ध में सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिये।21 जून 2023को प्रातः 6:00 से 8:00 बजे तक जनता वैदिक डिग्री कॉलेज के खेल मैदान बड़ौत में नवम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का जनपद स्तर पर विशाल आयोजन किया जाएगा,  इसमें संबंधित विभागों जिसमें बेसिक शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग, विकास विभाग, पंचायत विभाग, जिला कार्यक्रम, कृषि, आदि विभागों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। उपरोक्त कार्यक्रम की कार्य योजना तैयार करें संपूर्ण व्यवस्थाएं दुरुस्त करने हेतु जिलाधिकारी द्वारा संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया, उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।कार्यक्रमों में आने वाले योगाभ्यासियों द्वारा अपने घर के सदस्यों एवं अन्य को भी योग करने हेतु प्रेरित किया जाएगा। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की फोटो एवं प्रतिभागियों की संख्या का विवरण “आयुष कवच ऐप (Ayush Kawach App) अथवा https://upayushsociety.com वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।
जनता वेदिक डिग्री कॉलेज में योग दिवस के अवसर पर संबंधित विभाग द्वारा योगा संबंधित स्टाल भी लगाए जा रहे हैं।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एमएल व्यास ,अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल चौहान ,प्रभागीय वन अधिकारी हेमंत सेठ ,परियोजना निदेशक विद्या नाथ शुक्ला सहित आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।

सूचना विभाग बागपत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed