दिनांक 19 जून 2023 को जनपद बागपत में
पूर्व चेयरमैन पद प्रत्याशी जाहिद कुरैशी जी के कार्यालय पर माननीय पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी का जन्मदिन बहुत ही धूमधाम से मनाया गया पार्टी के पदाधिकारियों ने कहा कि माननीय राहुल गांधी जी भारत के जाने-माने राजघराने के नेता है जिनके बड़ो ने देश पर कुर्बानया की और सभी जाति धर्म को बुलाकर के माननीय राहुल गांधी जी कन्याकुमारी से लेकर के कश्मीर तक की भारत जोड़ो यात्रा उन्होंने पूरी की जिसमें कोई भी जाति और धर्म के लिए मतभेद नहीं किया गया आगे आने वाले टाइम कांग्रेस पार्टी का है 2024 में कांग्रेस पार्टी अपनी सरकार बनाने जा रही है भारत की जनता आज सत्ताधारी भाजपा सरकार से बहुत तंग है
सभी कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता धरातल पर रह कर के चाय पर चर्चा संविधान बचाओ का मिशन चला चुकी है यह देश की जनता ने भी देखा है कि माननीय राहुल गांधी जी देश की बात देश की संसद में उठाते थे लेकिन सत्ताधारी पार्टी ने उनको संसद से अलग करने काम किया लेकिन हम लोग डरने वाले नहीं हैं देश के लिए काम किया है काम करेंगे इस मौके पर जाहिद कुरैशी, दीपक ,प्रमोद गोस्वामी, अनिल तोमर, पप्पू जख्मी ,सुनील त्यागी ,महेंद्र राणा ,मोहित, अब्दुल सत्तार ,जाहिद मलिक, राशिद, विनोद शर्मा ,सुभाष भारद्वाज, रफीक अहमद ,राहुल, मोमिन, शौकीन ,नौशाद ,अरशद, हाजी अनीस ,शहीद ,हाजी असलम आदि मौजूद रहे