वाराणसी। घर परिवार में बुजुर्गों को परेशान करने और उन्हें घर से बाहर निकाल देने की बढ़ती घटनाओं पर केन्द्र सरकार गंभीर है। सरकार ने सीनियर सिटिजन की सुरक्षा और सम्मान के लिए प्रदेश के समाज कल्याण विभाग को निर्देशित किया है। अब परिवार में बुजुर्गों का उत्पीड़न करने वाले सदस्यों की नकेल कसी जाएगी।
शिकायत पर अब पुलिस और समाज कल्याण विभाग के अफसर मौके पर जाकर परिजनों की खबर लेंगे। प्रदेश के समाज कल्याण विभाग ने केंद्र सरकार की योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों का उत्पीड़न रोकने और उनकी अन्य समस्याओं के निस्तारण के लिए हेल्पलाइन भी शुरू किया है।
गौरतलब हो कि 14567 टोल फ्री नंबर पर लगातार प्रतिदिन काफी संख्या में मामले दर्ज होते हैं। जिसका निस्तारण भी जल्द से जल्द करा दिया जाता है, दर्ज हुई शिकायत में ज्यादातर पारिवारिक उत्पीड़न, पेंशन जारी न होना, पेंशन के लिए केवाईसी की दिक्कत, जमीन जायदाद के झगड़े होते हैं। हेल्पलाइन पर बुजुर्गों की समस्या सुनकर सिर्फ उनकी काउंसलिंग ही नहीं बल्कि आदेश है कि मौके पर समाज कल्याण विभाग के कार्मिक भेजे जाएंगे और बुजुर्गों से बात भी करेंगे।