बागपत विकास खंड के गांव ट्यौढी में युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित युवक मंगल दल के अध्यक्ष अमन कुमार ने नशा मुक्ति अभियान के तहत गांव ट्यौढी में दस्तक अभियान चलाया और घर घर जाकर लोगों को नशा मुक्ति अभियान से जुड़ी हुई जानकारी देकर सभी को जागरूक किया । साथ ही सभी लोगों मैं नशा करने से होने वाली गंभीर बीमारियों के बारे में भी बताया और सभी लोगों को चरस, गांजा, बीड़ी , सिगरेट शराब आदि जहरीले पदार्थों से दूर रहने के लिए भी जागरूक किया। युवक मंगल दल के अध्यक्ष अमन कुमार ने बताया कि युवाओं को नशा से दूर रखने के लिए हम सबको मिलकर समाज में सबको एक विशेष अभियान चलाने की जरूरत है। आए दिन युवा पीढ़ी भी नशे चपेट में आने आती हुए दिख रही है। जिसको रोकना सख्त आवश्यक है।