Spread the love

बागपत विकास खंड के गांव ट्यौढी में युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित युवक मंगल दल के अध्यक्ष अमन कुमार ने नशा मुक्ति अभियान के तहत गांव ट्यौढी में दस्तक अभियान चलाया और घर घर जाकर लोगों को नशा मुक्ति अभियान से जुड़ी हुई जानकारी देकर सभी को जागरूक किया । साथ ही सभी लोगों मैं नशा करने से होने वाली गंभीर बीमारियों के बारे में भी बताया और सभी लोगों को चरस, गांजा, बीड़ी , सिगरेट शराब आदि जहरीले पदार्थों से दूर रहने के लिए भी जागरूक किया। युवक मंगल दल के अध्यक्ष अमन कुमार ने बताया कि युवाओं को नशा से दूर रखने के लिए हम सबको मिलकर समाज में सबको एक विशेष अभियान चलाने की जरूरत है। आए दिन युवा पीढ़ी भी नशे चपेट में आने आती हुए दिख रही है। जिसको रोकना सख्त आवश्यक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed