मिलिए ठग ऑफ हिंदुस्तान से!
ये है उड़ीसा के रमेश स्वेन जिन्होंने ठगी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए!
27 शादी, साथ में पैसे के लेन–देन में धोखा दढ़ी भी!
66 साल के रमेश स्वेन ने 10 राज्य मे 27 शादी की, वो भी बड़े बड़े अमीर घराने की महिलाओ से!
जिस महिला से शादी करता उससे लाखों लुटता, फिर दूसरी शादी की जुगाड़ में लग जाता!
साल 2011 में MBBS के कोर्स के नाम पर 2 करोड़ का फ्रॉड किया!
साल 2006 में केरल में 13 बैंकों से 1 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने और जाली क्रेडिट कार्ड बनाने के आरोप!
जिन महिलाओं को रमेश ने अपना शिकार बनाया है, उनमें–
•भारत-तिब्बत सीमा पुलिस की एक सहायक कमांडेंट,
•छत्तीसगढ़ की एक चार्टर्ड अकाउंटेंट,
•असम की एक डॉक्टर,
•सुप्रीम कोर्ट व दिल्ली हाई कोर्ट की दो वकील,
•केरल प्रशासनिक सेवा की एक अधिकारी शामिल है!
अब वह ईडी के शिकंजे में आ चुका है.!
ईडी की टीम उससे जुड़ी हर एक चीज पर नजर रख रही है!
और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है!
VB Shastri bgpt