Spread the love

जिलाधिकारी ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर श्रद्धांजलि प्रदान की

जनपद के सभी कार्यालयों में मनाया गया सुशासन दिवस

बागपत 25 दिसंबर 2022
सुशासन के संवहाक , कवि ह्रदय, पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती सुशासन दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्री राजकमल यादव ने कलेक्ट्रेट सभागार में पूर्व प्रधानमंत्री जी के जीवन पर प्रकाश डाला और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की उन्होंने कहा आज का दिन से हम सबको अपने कर्तव्यों के प्रति सत्य निष्ठा ईमानदारी के साथ निर्भन करने की सिख देता है उन्होंने कहा हमें जो कार्य मिले उसे अपने स्तर पर तत्काल निस्तारित कर देना चाहिए हमें शासकीय सेवा करने का जो अवसर प्राप्त हुआ है जिस व्यक्ति को हम से कार्य कर आने की उम्मीद है अगर वह नियमानुसार है तो उस कार्य को लंबित ना रखा जाए समय अंतर्गत कार्य को गुणवत्ता के साथ निस्तारित कर दिया जाए, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशन में सुशासन सप्ताह प्रशासन चला गांव की ओर कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें सरकार की मंशा के अनुरूप जनपद में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिसमें आयुष्मान कार्ड का बनाया जाना एवं वितरण ,कोविड टीकाकरण,प्रधानमंत्री आवास योजना मुख्यमंत्री आवास योजना,स्वच्छ शौचालय ,पेयजल की उपलब्धता,गावों की सफाई तथा सैनेटाइजेशन की पर्याप्त व्यवस्था,उज्जवला योजनान्तर्गत गैस कनेक्शन दिये जाने की व्यवस्था,खाद्य सुरक्षा के अन्तर्गत पात्र परिवारों को राशन कार्ड तथा खाद्य सामग्री का वितरण।,विधवा पेंशन/ वृद्धावस्था पेंशन / दिव्यांग जन पेंशन , आय, जाति एवं मूल निवास प्रमाण पत्र,पटा एवं विरासत दर्ज कराना, कन्या सुमंगला योजना,गरीब बालिकाओं के विवाह हेतु सामूहिक विवाह योजना,शादी अनुदान योजना के प्रार्थना पत्र , पारिवारिक लाभ योजना।
यात्री महिलाओं व कुपोषित बच्चो का स्वास्थ्य परीक्षण एवं पोषाहार वितरण, पानी विद्युत बिलों का निस्तारण,विद्युत कनेक्शन दिया जाना।किसान सम्मान निधि योजना,आपदा राहत का कार्य, लोक शिकायतों का निस्तारण करना आदि कार्यों पर सुशासन सप्ताह के अंतर्गत प्रशासन द्वारा कार्य किए गए हैं और आज सभी विकासखंड तहसील स्तर जिला मुख्यालय पर स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिवस को सुशासन दिवस के रुप में मनाया गया ।

अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान ने सुशासन के प्रति कर्मचारियों को जागरूक किया और उन्हें सुशासन की परिभाषा परिभाषा बताई और उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर कोटि कोटि नमन किया।

सूचना विभाग बागपत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed