Spread the love

लखनऊ ::- उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने प्रशासनिक अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि, कुछ जिलों में धर्म स्थलों (Religious Places) पर दोबारा लाउडस्पीकर (Loudspeaker) लगाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह उल्लंघन स्वीकार्य नहीं है. मुख्‍यमंत्री ने संपर्क-संवाद कर आदर्श स्थिति बनाये रखने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार की देर शाम अपने पांच कालिदास मार्ग स्थित सरकारी आवास पर शासन के वरिष्ठ अधिकारियों और जोन, रेंज और जिला स्तर के अधिकारियों के साथ राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से क्रिसमस के त्योहार को सकुशल संपन्न कराने और कहीं भी धर्मांतरण की घटना न होने पाने की हिदायत दी. साथ ही धर्म स्थलों पर दोबारा लगाये जा रहे लाउडस्पीकर को हटाने पर जोर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed