Spread the love

जनपद के 9 परीक्षा केंद्रों पर 4141 विद्यार्थी देंगे B.Ed प्रवेश परीक्षा

आई

जोनल ,सेक्टर, स्टैटिक मजिस्ट्रेट की निगरानी में होगी परीक्षा

यूपी बोर्ड हाई स्कूल इंटरमीडिएट में 100% परिणाम देने वाले प्रधानाचार्य को किया सम्मानित

बागपत 27 जून 2022 —-बी०एड० संयुक्त प्रवेश परीक्षा- 2022 को नकलविहीन, शुचितापूर्ण सफल कराए जाने के सम्बंध में आज जिलाधिकारी श्री राज कमल यादव जी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागर में संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्य केंद्र व्यवस्था को के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए जिलाधिकारी ने कहा कि 06 जुलाई 2022 को दो पालियों में (प्रथम पाली में पूर्वान्ह 09:00 बजे से 12:00 बजे तक एवं द्वितीय पाली अपरान्ह 02:00 बजे से 05:00 बजे तक ) आयोजित होने वाली बी०एड० पाठ्यक्रम शैक्षिक सत्र 2022-24 में प्रवेश हेतु संयुक्त प्रवेश परीक्षा- 2022 को शुचितापूर्ण निर्विवाद एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद में 09 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किये गये है। जिन पर सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी की जाएगी उन्होंने कहा कि जनपद में शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराए जाने में सभी केंद्र व्यवस्थापक अपना योगदान दें किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए उन्होंने कहा कि जनपद के 9 परीक्षा केंद्रों पर 4141 विद्यार्थी प्रतिभाग करेंगे।
जनपद में बीएड प्रवेश परीक्षा को शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने के लिए 3 जोनल मजिस्ट्रेट 6 सेक्टर मजिस्ट्रेट ,नों स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं जो परीक्षा केंद्रों पर पैनी नजर रखेंगे और परीक्षा को शांतिपूर्ण संपन्न कराएंगे जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सभी परीक्षा केंद्रों पर भ्रमण सील रहेंगे।

यूपी बोर्ड हाई स्कूल ,इंटरमीडिएट 2022 में शत-प्रतिशत परिणाम देने वाले विद्यालय के प्रधानाचार्य को आज जिला अधिकारी श्री राजकमल यादव ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह ,मुख्य विकास अधिकारी रंजीत सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार मिश्र जिला विद्यालय निरीक्षक रविंद्र सिंह, सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

सूचना विभाग बागपत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed