बागपत। भारतीय ऋषि परंपरा के बाहर योग को न केवल भारत में बल्कि दुनिया में प्रतिष्ठित करने का कार्य भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। आजादी की 75 वी वर्षगांठ के अवसर पर जनपद में 14 जून से 21 जून तक अमृत योग सप्ताह कार्यक्रम संचालित किया गया जिस के क्रम में आज आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जनपद बागपत में विशाल संख्या में जनसाधारण ने जनता वैदिक डिग्री कॉलेज बड़ौत में योगाभ्यास में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद डॉक्टर सत्यपाल सिंह ने अपने भाषण के माध्यम से योग के महत्व पर प्रकाश डाला और बताया कि स्वास्थ्य सबसे बड़ा धन है और इसको बनाए रखने के लिए निरंतर योग जरूरी है। सांसद ने सभी से आह्वान किया कि सभी प्रतिदिन योग अभ्यास करें अपने आप को स्वस्थ रखें, निरोगी रखें और प्रसन्न रहें।
सांसद ने कार्यक्रम में मानव श्रंखला के माध्यम से योग का संदेश देने वाली नेहरू युवा केन्द्र बागपत की युवा शक्ति की इस पहल की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा जिला प्रशासन, नेहरू युवा केन्द्र व आयुष विभाग द्वारा जो यह कार्य किया गया है वह वास्तव में सराहनीय है।
जिला प्रशासन, नेहरू युवा केन्द्र व आयुष विभाग द्वारा जो यह कार्य किया गया है वह वास्तव में सराहनीय है। – सांसद डॉ० सत्यपाल सिंह।
जिलाधिकारी राजकमल यादव ने कार्यक्रम में आए आयुष विभाग की टीम के सभी योगाचार्य को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया और बताया कि अपने दिनचर्या में योग को अवश्य स्थान दे। वहीं उन्होंने भी जिला युवा अधिकारी के नेहरू युवा केन्द्र बागपत की युवा शक्ति द्वारा कार्यक्रम में एक बड़ी संख्या में प्रतिभाग करने एवं मानव श्रंखला बनाकर लोगो को सजग करने की अनोखी पहल को प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह मुख्य विकास अधिकारी रंजीत सिंह ,परियोजना निदेशक विद्या नाथ शुक्ला, एसडीएम बड़ौत सुभाष कुमार, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी डॉ मोनिका गुप्ता कृषि उपनिदेशक प्रशांत कुमार, जिला गन्ना अधिकारी अनिल कुमार भारती ,अधिशासी अभियंता विद्युत अमर सिंह, जिला उद्यान अधिकारी दिनेश कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका बडौत अनुज कौशिक जिला युवा अधिकारी अरुण तिवारी ,जिला अध्यक्ष भाजपा सूरज पाल गुर्जर, सांसद प्रतिनिधि प्रदीप ठाकुर ,जिला पंचायत सदस्य मनु पाल बंसल, शिक्षा रत्न अमन कुमार सहित समस्त अधिकारीगण व जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।