माननीय मंत्री जी ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में डाला प्रकाश
बागपत 10 जून 2022– वित्त एवं संसदीय कार्य विभाग माननीय मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना जी ने आज अपने जनपद बागपत के एकदिवसीय भ्रमण कार्यक्रम में सरूरपुर गांव में जन चौपाल लगाकर गांव के लोगों की जन समस्या सुनी और उनका निराकरण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए माननीय मंत्री जी ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों के उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रही है जिससे कि भारत का प्रत्येक व्यक्ति आत्मनिर्भर हो सरकार गरीब के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत हर गरीब के सर के ऊपर छत हो आवास दे रही है, स्वास्थ्य उपचार के लिए आयुष्मान गोल्डन कार्ड दे रही है जिससे कि प्रति व्यक्ति ₹500000 तक का मुफ्त में इलाज करा सकता है सौभाग्य योजना के अंतर्गत विद्युत कनेक्शन, गांव में टंकी स्थापित करके हर घर को जल से जोड़ा जा रहा है हर घर नल योजना का लाभ मिले, उज्जवला योजना के अंतर्गत गैस सिलेंडर देने का सरकार ने कार्य किया है, सरकार हर व्यक्ति के अधिकार के लिए निरंतर कार्य कर रही है जिससे कि आम व्यक्ति परेशान ना हो और उसे हर तरह की आवश्यकता अनुसार सभी सुविधाएं उसके घर में हो इस मंशा के अनुसार प्रदेश में माननीय मुख्यमंत्री जी की सरकार और देश में माननीय प्रधानमंत्री जी की सरकार कार्य कर रही है । उन्होंने वहां उपस्थित संबंधित अधिकारियों को भी यही निर्देश दिए कि जिन सामान्य की जो समस्या है उसका गुणवत्ता के साथ निस्तारण करें हर पात्र व्यक्ति की समस्या का समाधान होना चाहिए पात्र व्यक्ति को सरकार की जनकल्याणकारी योजना से सीधा जोड़ा जाए।
इस अवसर पर माननीय सांसद डॉक्टर सत्यपाल सिंह जी जिलाधिकारी श्री राजकमल यादव जी, पुलिस अधीक्षक श्री नीरज कुमार जादौन जी ,मुख्य विकास अधिकारी रंजीत सिंह, अपर जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह ,जिला अध्यक्ष श्री सूरज पाल गुर्जर जी, सांसद प्रतिनिधि प्रदीप ठाकुर सहित ग्राम प्रधान आदि उपस्थित रहे।
सूचना विभाग बागपत