बागपत 19 दिसंबर 2025___
गाजियाबाद जनपद में संचालित बालू खनन पट्टे से ओवरलोडेड वाहनों के बागपत जनपद की सीमा से होकर आवागमन के कारण सड़कों को हो रहे नुकसान को लेकर जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने कड़ा रुख अपनाया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम खेकड़ा निकेत वर्मा व संबंधित खान अधिकारी वीरेंद्र प्रताप सिंह ने एक साथ समन्वय कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की हैं।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि ओवरलोडेड भारी वाहनों के कारण जनपद की सड़कों को किसी भी प्रकार की क्षति न हो। इसी क्रम में जनपद बागपत के खेकड़ा सुभानपुर सीमा क्षेत्र एवं संवेदनशील मार्गों पर हाईड बैरियर लगाए जाने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि केवल ट्रैक्टर अथवा छोटे वाहनों का ही आवागमन संभव हो सके और बड़े व भारी वाहन जनपद की सीमा से होकर बाहर न निकल सकें।
उन्होंने कहा कि ओवरलोडेड वाहनों के कारण सड़कें क्षतिग्रस्त हो रही हैं, जिससे आमजन को असुविधा के साथ-साथ सरकारी संपत्ति को भी नुकसान पहुंच रहा है। इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए बागपत प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
प्रशासन ने संबंधित अधिकारियों को नियमित निगरानी, चेकिंग अभियान एवं नियमों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही चेतावनी दी गई है कि नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर संबंधित वाहन चालकों व खनन से जुड़े जिम्मेदारों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। 12 और 13 दिसंबर को 13 खनन वाहनों पर ओवरलोडिंग की कार्यवाही की गई है।
बागपत प्रशासन द्वारा जनपद की सड़कों की सुरक्षा एवं जनहित को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए यह कार्रवाई की जा रही है।
सूचना विभाग बागपत